सर्विसिंग के दौरान इन चार चीजों का रखें ख्याल, बाइक में नहीं आएगी कोई दिक्कत

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग जब भी अपनी बाइक को सर्विसिंग के लिए ले जाते हैं तो वह मैकेनिक को बाइक की दिक्कतों के बारे में नहीं बताते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैकेनिक अपने आप ही दिक्कतों को ढूंढ कर ठीक कर देगा जबकि ऐसा नहीं है। जब भी आप बाइक सर्विसिंग के लिए ले जाए तो चार चीजों का ख्याल रखें। ऐसा करने से आपकी बाइक कभी धोखा नहीं देगी।

क्लच पैड : ज्यादातर लोगों की बाइक में पिकअप की दिक्कत आती है ऐसा क्लच पैड खराब होने की वजह से होता है। अगर आपकी बाइक में भी पिकअप की समस्या आती है तो आपको क्लच पैड बदलवा लेना चाहिए।

ब्रेक शू : बाइक के ड्रम ब्रेक में ब्रेक शू लगा रहता है जो ब्रेक मारने पर आपकी बाइक को रोक देता है। पुराना होने के बाद ब्रेक शू की ढंग से काम नहीं करता है और जब भी आप ब्रेक मारते हैं तो बाइक रुकने में समय लेती है और यह काफी खतरनाक होता है ऐसे में आपको इसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए।

क्लच वायर : हर 5 महीने में आपको बाइक का क्लच वायर चेंज करवा देना चाहिए। पुराना होने के बाद लछवार टूटने का खतरा रहता है और अगर यह टूट जाए तो आप बाइक नहीं चला सकते हैं इसलिए थोड़े-थोड़े समय के बाद क्लच वायर बदलवा देना चाहिए।

स्पार्क प्लग : बाइक का स्पार्क प्लग जब पुराना होता है तो इस पर कार्बन जम जाता है और लंबे समय तक इसे साफ ना किया जाए तो यह खराब हो जाता है और बाइक में स्पार्क जनरेट नहीं होता है ऐसे में आपको इसे चेंज करवाना चाहिए नहीं तो बाइक स्टार्ट होने में काफी समय लेती है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत