इतनी सस्ती Royal Enfield Bullet कहीं नहीं मिलेगी
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/04/12/photo_2020-04-11_22-58-01_5993329-m.jpg)
नई दिल्ली : भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट सभी बाइकों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। दरअसल भारत में रॉयल एनफील्ड का जबरदस्त क्रेज है और युवाओं के बीच यह काफी पॉपुलर है। कीमत की बात करें तो बुलेट आम बाइक्स से थोड़ी महंगी होती है लेकिन अब उसका भी उपाय है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप स्प्लेंडर से भी कम कीमत में बेहतरीन कंडीशन वाली बुलेट खरीद सकते हैं। दरअसल यह सेकंड हैंड बुलेट ( second hand royal enfield ) है जो ड्रूम वेबसाइट पर अवेलेबल है जिसे आप आसानी से परचेज कर सकते हैं।
Royal Enfield Thunderbird : इस वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड का साल 2009 मॉडल अवेलेबल है जो अब तक 54000 किलोमीटर चल चुका है और वेबसाइट पर इसे महज 35 हजार की कीमत में बेचा जा रहा है। इस बाइक को भी वेबसाइट पर ₹35000 में बेचा जा रहा है।
Royal Enfield Electra 350 cc : इस वेबसाइट पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 सीसी भी अवेलेबल है और यह साल 2003 का मॉडल है जो 60000 किलोमीटर चल चुका है। वेबसाइट पर इस बाइक को भी ₹35000 में बेचा जा रहा है।
Royal Enfield classic 350 : बात करें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी की तो वेबसाइट पर इस बाइक का साल 2007 मॉडल अवेलेबल है जो अब तक 52904 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है इस मॉडल की कीमत ₹47520 रखी गई है।
Comments
Post a Comment