Royal Enfield meteor 350 fireball का लुक आया सामने, हार्ले डेविडसन जैसी दिखती है बाइक

नई दिल्ली: भारत में रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) अपनी अपडेटेड और नई बाइक्स ( Royal Enfield upcoming ) को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पेश करती रहती है। ‌ यह बाइक्स बेहतरीन डिजाइन और पावर के साथ आती हैं। रॉयल एनफील्ड अब जल्दी कुछ नई बाइक्स ( Royal Enfield bikes ) को लांच करने जा रहा है जिनमें से एक है मीटिओर, इस बाइक की पहली झलक अब सबके सामने आ गई है।

कंपनी ने इस बाइक को मीटिओर 350 फायरबॉल ( Royal Enfield meteor 350 fireball ) का नाम दिया है। यह बाइक देखने में किसी भी रॉयल एनफील्ड बाइक से काफी अलग और कहीं ज्यादा स्पोर्टी है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कीमत ( Royal Enfield meteor 350 fireball price ) ₹168550 हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 फायरबॉल के लुक की बात करें तो इसमें गोल इंडिकेटर और हेड लाइन के साथ ट्विनपॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलइडी डीआरएल भी दिया गया है। अगर गौर से देखें तो इस बाइक का पिछला हिस्सा हार्ले डेविडसन की बाइक जैसा दिखाई देता है।

इन सभी फीचर्स ( Royal Enfield meteor 350 fireball features ) के साथ बाइक में ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनके किनारे पर येलो कलर की स्ट्रिप भी है। इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रीयर में टि्वनशॉक अब्जॉर्बर्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में ही Disc ब्रेक भी दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बाइक में 350 सीसी का इंजन ( Royal Enfield meteor 350 fireball engine ) दिया जा सकता है फिलहाल अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है उम्मीद है कि जल्द कंपनी अपनी इस बाइक को सबके सामने पेश करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत