एडवेंचर के हैं शौकीन तो Suzuki intruder BS6 रहेगी आपके लिए परफेक्ट, कीमत भी है बेहद कम

नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल ही में क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर ( Suzuki intruder BS6 ) का bs6 अवतार लॉन्च किया है। इंट्रूडर एक बेहद ही पॉपुलर और स्टाइलिश क्रूजर बाइक है जो लंबी दूरी के सफर के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है। यह बाइक की खासियतो से लैस है जिनके बारे में हम आपको‌ बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर: ( Suzuki intruder BS6 Engine ) इंजन और पावर की बात करें तो नई इंट्रूडर में पहले की तरह ही 154.9 सीसी सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 13.4 एचपी की मैक्सिमम पावर और 13.8 एनएम कॉपी टॉर्च जनरेट करती है। यह बाइक फाइव स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।

फीचर्स: ( Suzuki intruder BS6 Features ) फीचर्स की बात करें तो इंट्रूडर BS-6 में एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लैंप, ट्विन एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में सिंगल चैनल एबीएस भी लगाया गया है। अगर बात करें सस्पेंशन की तो बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्थ और रियल में मोनोशॉक दिया गया है।

कीमत: ( Suzuki intruder BS6 Price ) कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए है। आपको बता दें की बी एस सिक्स इंजन में अपडेट होने के बाद इंट्रूडर की कीमत तकरीबन ₹12000 बढ़ गई है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत