सालों-साल नई जैसी दिखेगी बाइक, बस धोते वक्त रखें ख्याल

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल और कार ऐसी चीजें होती है जो लोग जल्दी-जल्दी नहीं बदलता इसीलिए इनका खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि ये आपका लंबे समय तक साथ दें। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोग बाइक का ख्याल तो रखते हैं लेकिन उस ख्याल रखने के प्रोसेस में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से ये उनकी बाइक बहुत ही कम दिनों में पुरानी नजर आने लगती है और उनका खुद उसे चलाने का मन नहीं करता है।

27 अगस्त को तहलका मचाने आ रही है Honda CB Hornet 200R, कीमत का नहीं हुआ खुलासा

  • लोग बाइक को धोते तो जरूर है लेकिन कई बार हाई कॉस्टिक सोडा वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से बाइक का पेंट खराब होने लगता है। इसीलिए इसलिए बाइक को किसी अच्छे शैम्पू से धोना चाहिए।
  • धोने के बाद मोटरसाइकिल को सूखे कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें, खासतौर पर मोटरसाइकिल की बैटरी टर्मिनल्स और प्लग एरिया को भी साफ करे ताकि पानी से कोई नुकसान न हो और जंग भी न लगे।
  • बाइक धोने के बाद बेहतर शाइन के लिए इस पर रबिंग कम पॉलिश जरूर करनी चाइये, इससे एक तो बॉडी पेंट सही रहता है और साथ ही बाइक में काफी अच्छी चमक भी आ जाती है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए पॉलिश को बाइक के पेंट वाले हिस्सों पर लगा कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें बाद में सूखे कपडे से रगड़ें, इससे बाइक की शाइन बढ़ जाएगी।
  • पॉलिश के कई ब्रांड मार्केट में आपको मिलते हैं लेकिन थोड़े से पैसे बचाने के लिए प्रोडक्ट से कांप्रोमाइज न करें। हमेशा ओरिजिनल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।
  • धूप से बाइक को बचाकर रखें।


Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत