Honda CB Hornet 200R आज होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : आखिरकार होंडा मोटरसाइकिल्स ( Honda Motorcycles )ने भारत में अपनी 200 CC की बाइक की घोषणा कर दी है। कंपनी इस सेगमेंट में Honda CB Hornet 200R को लॉन्च करने वाली है जो आज लोगो के सामने होगी । यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 200 cc में होंडा ने अभी तक कोई बाइक नहीं उतारी है, इस बाइक के लॉन्च के साथ कंपनी 200 cc बाइक सेगमेंट में कदम रखने वाली है। होंडा ने पिछले साल ही भारत में सीबीएफ 190आर के पेटेंट के लिए आवेदन दिया है । Honda CB Hornet 200R बाइक की बात करें तो ये बाइक Honda CB Hornet 160R का बड़ा वेरिएंट है और कंपनी ने अभी तक 160आर को BS6 इंजन के साथ मार्केट में नहीं उतारा है, ना ही ऐसी कोई उम्मीद है।

अब पुरानी कारों के बिजनेस में MG Motors की एंट्री, MG Reassure रखा नाम

कंपनी का कहना है कि सीबी हॉर्नेट 200आर एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी, जो कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी होगी।

कीमत- कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि ये बाइस 1.40 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

माइलेज के मामले में Venue से धाकड़ है Kia Sonet, बुक कराने से पहले पढ़ें रिपोर्ट

इन बाइक्स से होगा मुकाबला- Honda CB Hornet 200R का मुकाबला KTM 200 ड्यूक और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी से मुकाबला करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत