भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RR 310 BS6, शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये
नई दिल्ली: टीवीएस मोटर्स ( TVS Motors ) की सुपरबाइक ( BS6 TVS Apache RR310 ) ( 2020 TVS Apache RR310 ) ( Apache RR310 ) को कल यानी 30 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है ( Apache RR310 launched ) । आपको बता दें कि इस सुपरबाइक को भारत में जबरदस्त रिस्पॉंस मिल रहा जिसे देखते हुए कंपनी ने भारत में इसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 2.40 लाख की शुरुआती कीमत ( Apache RR310 Price ) में लॉन्च किया गया है। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिससे ये बाइक पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर बन गई है। Honda Amaze का bs6 वर्जन लॉन्च, कीमत 6.09लाख रुपए बीएस 6 अपडेशन की बात करें तो कंपनी ने TVS Apache RTR 200 , Apache RTR 160 और Jupiter को BS6 ट्रिम में लॉन्च किया गया है, इस सूची में अगला ( Apache RR 310 ) है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस नई बाइक में क्या खासियतें हैं। फीचर्स टीवीएस की इस बाइक में राइड बाई वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में बेहतरीन राइडिंग के लिए 4 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट ...