Posts

Showing posts from February, 2020

मार्च में लॉन्च हो सकती है Bajaj Dominar 250, कीमत कम रखने के लिए किए गए हैं बड़े बदलाव

Image
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) जल्द ही भारत में अपनी नई डॉमिनर 250 ( Dominar 250 ) को लॉन्च करने जा रहा है। ये बाइक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई थी, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने यानी मार्च में ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। इसके साथ ही बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज भी इस बाइक को कन्फर्म कर चुके हैं, और उन्होंने कहा था कि ये बाइक जल्द ही लॉन्च ( Bajaj Dominar 250 Launching ) होने वाली है। जीप का अपग्रेड वर्जन है Maruti Suzuki Jimny, नये अवतार में होने वाली है लॉन्च हमने इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर मार्च महीने को इसलिए कन्फर्म किया है क्योंकि जल्द ही कंपनी इसकी राइडिंग शुरू करवाने वाली है और इसके लिए इन्विटेशन भी भेजा जा रहा है। ऐसे में कंपनी मार्च महीने में इस बाइक की लॉन्चिंग भी करवा सकती है। मार्च में कंपनी इस बाइक की टेस्ट राइडिंग के लिए लोगों को इनवाइट कर रही है जिससे लॉन्चिंग से पहले बाइक को लेकर अगर कोई कमी रह जाए तो कंपनी उसपर काम कर सके। 7 लाख कारों को बेच Maruti Suzuki Baleno बनी नंबर 1, इन फीचर्स की वजह से लोग करते हैं पसंद बजा...

महज 500 रुपये में हो जाएगी बाइक की सर्विसिंग, जानें कैसे

Image
नई दिल्ली: कई बाइक्स ऐसी होती हैं जिनकी सर्विसिंग की कॉस्ट काफी ज्यादा होती है। ऐसे आपके काफी पैसे सिर्फ सर्विसिंग पर खर्च हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ये दिक्कत पेश आती है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे महज 500 रुपये में आपकी बाइक की सर्विसिंग हो जाएगी। कालाहारी की जबरदस्त गर्मी में टेस्ट की जा रही BMW iNEXT ईवी, मिलेगी 600 किमी की रेंज दरअसल बाइक की सर्विसिंग बेहद ही आसान होती हैं, ऐसे में आप खुद ही अपनी बाइक की सर्विसिंग कर सकते हैं जिसमें आपको लगभग 250 से 300 रुपये के इंजन ऑइल का खर्च आएगा साथ ही बाइक के पुर्ज़ों को साफ़ करने के लिए 100 रुपये के पेट्रोल और 100 रुपये की कुछ अन्य चीज़ों की जरूरत पड़ती है। ऐसे करें बाइक की सर्विसिंग चेन की सफाई ( Bike Chain ) : चेन कॅवर को हटाएं और चेन पर पेट्रोल डाल कर उसे साफ करें। पूरी गंदगी साफ होने के बाद चेन में ल्यूब्रिकेंट डालें। एयर फिल्टर ( Air filter ) : बाइक के एयर फिल्टर में कुछ समय के बाद कचरा भर जाता है जिसका सीधा असर बाइक के परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है। इसलिए टाइम-टाइम पर एयर फिल्टर बदलते रहें। एयर फिल्टर आपको बाइक की सीट के नी...

Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें नई कीमत

Image
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि Revolt Intellicorp अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है । और इसके लिए कंपनी पुणे और दिल्ली के बाद इसके शोरूम्स अन्य शहरों में भी खोलने वाली है। चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में शोरूम्स की शुरूआत से पहले कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस में बढ़ोत्तरी कर दी है। 98,999 रुपये से बढ़ाकर अब इस बाइक की नई कीमत 1,03,999 रुपये हो गई है। आपको बता दें कि प्राइस हाइक सिर्फ उन बाइक्स पर लागू होगी जो वन टाइम पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। Revolt RV400 को बुक कराने के लिए 3,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा । इसके साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा । नहीं होगा 2020 Geneva Motor Show, कोरोना वायरस की वजह से लेना पड़ा फैसला आज से शुरू होगी लॉन्चिंग चेन- कंपनी आज अहमदाबाद में अपनी बाइक लॉन्च करेगी। इसके बाद 2 मार्च को हैदराबाद में और 5 मार्च को चेन्नई में रिवोल्ट ई-बाइक्स लॉन्च करेगी। क्यों खास है revolt Bike- रिवोल्ट आरवी400 ( Revolt RV400) कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स...

बदल गई आपकी फेवरेट Hero Super Splendor 125, पहले से धाकड़ हुआ इंजन

Image
नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर बाइक स्पलेंडर को bs6 एमिशन नॉर्म्स के साथ लॉन्च कर दिय़ा है । कंपनी का दावा है कि 67,300 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुई ये बाइक अब पहले से ज्यादा पॉवर और माइलेज देगी। हीरो सुपर स्प्लेंडर में बीएस6 अनुसरित 125 सीसी इंजन लगाया गया है, इसमें प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक्ससेंस तकनीक लगाई गयी है, जिस वजह से कंपनी का दावा है कि यह 19 प्रतिशत अधिक पॉवर प्रदान करता है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी का पॉवर तथा 6000 आरपीएम पर 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। सड़कों पर नहीं दिखेगी Hero Splendor और HF डीलक्स, जानें इसके पीछे की वजह हीरो इस बाइक को 2 वेरिएंट में ला रही है, जिसमें सेल्फ-ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 67,300 रुपये तथा सेल्फ-डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपये रखी गयी है। इंजन के अलावा हुए हैं ये बदलाव- इस बाइक में इंजन के अलावा चेसिस और नया सस्पेंशन दिया गया है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी कंपनी ने पहले से बढ़ाकर 180 मिमी कर दिया है और इसकी सीट भी पहले से बड़ी सीट है। पहले से ज...

नये इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई Honda Unicorn 160 BS6, पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश है लुक

Image
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल्स ( Honda Motorcycle & Scooter India Pvt. Ltd ) ने भारत में अपनी पॉपुलर सेलिंग बाइक यूनीकॉर्न ( Unicorn Bike ) को BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। Honda Unicorn 160 BS6 को भारत मैं 93,593 हज़ार की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। पुरानी यूनीकॉर्न की तुलना में नई यूनीकॉर्न की कीमत में 13,500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अब तक के सबसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है MPV Toyota Vellfire, एक्सीडेंट के दौरान रहती है सेफ आपको बता दें कि Honda ने इस बाइक को एक इस बाइक को रीब्रैंडेड करते हुए इसे 'Unicorn' नाम दिया गया है क्योंकि अब बाइक सिर्फ एक ही वर्जन ऑफर करेगी। इसका मतलब ये है कि कंपनी ने Honda CB Unicorn 150 cc बाइक को अब बंद कर दिया है। यह बाइक बेहद ही पॉपुलर है और ग्राहक इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी देते हैं। आपको बता दें कि CB Unicorn 160 को भी कंपनी ने बंद कर दिया है जिसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन भी दिया जाता है। नई Unicorn 160 BS6 में ना सिर्फ नया इंजन दिया गया है बल्कि इसकी स्टाइलिंग में भी बड़े बदला...

Honda ने 3 लाख BS6 टू-व्हीलर्स बेचकर बनाया रिकॉर्ड, जानें कौन-कौन से वाहन हैं शामिल

Image
नई दिल्ली: BS6 एमिशन नार्म्स लागू होने में कुछ ही वक्त बचा है । सभी कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। कई कंपनियों ने तो इसकी तैयारी बहुत पहले से कर दी थी और ऐसी ही एक कंपनी है honda । होंडा ने BS6 वाहनों का उत्पादन पिछले साल ही शुरू कर दिया था यही वजह है कि अब दुपहिया वाहनों में ये सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है। होंडा ने बेचे 3 लाख bs6 वाहन- होंडा ने अब तक 3 लाख bs6 वाहन बेचे हैं । आपको मालूम हो कि कंपनी भारत में बीएस6 लाइनअप में एक्टिवा 125, एक्टिवा 6जी, एसपी, शाइन बीएस6 और डियो बीएस6 को बेच रही है। कंपनी ने बीएस6 डेडलाइन के छह महीने पहले ही बीएस6 वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया था। नई Maruti Vitara Brezza का कौन सा वेरिएंट है पैसा वसूल, जानने के लिए पढ़ें कंपैरिजन बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस हैं ये वाहन- bs6 वाहनों को अपग्रेड करते हुए कंपनी ने सिर्फ इंजन को अपग्रेड नहीं किया है बल्कि इन वाहनों में बेहतर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। होंडा अपने सभी बीएस6 इंजिनों में नए एनहांस्ड स्मार्ट पॉवर तकनीक और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। जिसक...

बुलेट को टक्कर देगी Husqvarna Svartpilen और Vitpilen 250, कीमत 1.80 लाख रुपए

Image
नई दिल्ली: स्वीडन के मोटरसाइकल ब्रैंड Husqvarna ने अपनी दो बाइक Husqvarna Svartpilen और Vitpilen 250 के बारे में अहम जानकारी शेयर की है। कंपनी इन दोनों बाइक्स को 1.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च करेगी । कंपनी ने दोनों ही मॉडलों की बुकिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कि दोनों मॉडलों को मार्च के शुरुआती दिनों में लॉन्च किया जाएगा। कंफर्म ! 16 मार्च को लॉन्च होगी Honda City 2020, साइज ही नहीं माइलेज में भी होगी पहले से बेहतर Ktm के शोरूम से बिकेंगी बाइक- हस्कवरना केटीएम ग्रुप का हिस्सा है। भारत में बजाज ऑटो हस्कवरना की बाइक को पेश कर रही है। हस्कवरना की दोनों बाइक को केटीएम के शोरूम से बेचा जाएगा। हस्कवरना इन मॉडलों का उत्पादन बजाज के पुणे स्थित प्लांट में किया जाएगा। दोनों बाइक नियो-रेट्रो डिजाइन वाली हैं। दोनों में रेट्रो स्टाइल वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इन दोनों बाइक्स के कई पार्ट्स केटीएम ड्यूक250 से लिए गए हैं। हस्कवरना 250 सीसी वाले बाइको के डिजाइन को इनके बड़े मॉडल 401 जैसा ही रखा गया है। कंपनी की यह दोनों बाइक भारत आधारित मॉडल है तथा इनकी बिक्री...

नहीं चला Chetak का जादू, पहले महीने बिकीं सिर्फ 21 यूनिट

Image
नई दिल्ली: Bajaj Automobiles ने लगभग एक दशक के बाद अपने आईकॉनिक स्कूटर Chetak को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। कंपनी को उम्मीद थी कि इस बार भी चेतक पिछली बार वाली सफलता को दोहराएगा लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा। हमें ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगभग एक महीने का वक्त बीत चुका है और अभी तक इस स्कूटर की सिर्फ 21 यूनिट्स ही बिकीं जो चिंता का विषय है। मोटेरा स्टेडियम में डोनॉल्ड ट्रंप ने तोड़ा अमेरिकी प्रोटोकॉल, जानें क्या है पूरी खबर हालांकि कंपनी इस से निराश नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा इन स्कूटरों की सीमित उपलब्धता की वजह से हुआ है। इस महीने कंपनी ज्यादा से ज्यादा शोरूम तक इन स्कूटरों को पहुंचाने की कोशिश कर रही है । उम्मीद है कि इसका परिणाम बिक्री में इजाफे के रूप में मिलेगा। कंपनी ने इस स्कूटर को 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा था और इसके टॉप वेरिएंट अर्बन की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। मार्केट में तहलका मचाने आ गय़ा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक कंपनी ने चेतक की इमेज को भुनाने के लिए लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस स्कू...

इन फीचर्स की वजह से मार्केट में तहलका मचाएगी Hero Xtreme 160R

Image
नई दिल्ली: बाइक लवर्स के लिए Hero MotoCorp एक नई सौगात लेकर आया है। अग्रेसिव लुक वाली इस बाइक का नाम Hero Xtreme 160R है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें जिसकी वजह से इस बाइक का लोग इंतजार कर रहे हैं। 2019 में दिखी थी पहली झलक- Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित इस बाइक को सबसे पहले 2019 में इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA 2019 में पेश किया गया था। सेगमेंट की अब तक की सबसे तेज बाइक- हीरो का दावा है कि एक्सट्रीम 160आर मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 160cc सेगमेंट में सबसे तेज बाइक होगी। इंजन- हीरो एक्सट्रीम 160आर ( Hero Xtreme 160R ) में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15 bhp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। The Beast नहीं बल्कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों से ताजमहल का दीदार करेंगे Donald Trump फीचर्स- इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट...

जानें पुरानी Glamor से किस तरह अलग है नई Glamour BS6

Image
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को BS6 इंजन से अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में हाल ही में दिग्गज भारतीय टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) ने अपनी पॉपुलर 125 सीसी बाइक हीरो ग्लैमर का BS6 वर्जन ( Hero Glamour BS6 ) मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ग्लैमर एक मिड रेंज बाइक है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है, ऐसे में आज हम आपको पुरानी और नई ग्लैमर के बीच फर्क करके बताने वाले हैं कि नई ग्लैमर BS6 में कौन से बदलाव किए गए हैं। महज 4.95 लाख की है Renault Triber, 7 सीट्स के साथ मिलता है 625 लीटर का बूटस्पेस पुरानी ग्लैमर BS4 इंजन और पावर : Glamour के दो वर्जनों में बीएस-4 मानक उत्सर्जन वाला 125cc इंजन लगा है। यह इंजन 11.4bhp की पॉवर के साथ 11Nm का टार्क भी जनरेट करता है। जबकि पुरानी ग्लैमर का इंजन 9.13bhp की पॉवर और 10.35Nm का टार्क देती थी। दोनों इंजनों को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक के इंजन में स्टॉप-स्टार्ट वाली i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स : इसमें सेमी-डिजिटल लेआउट वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया हुआ है ...

3 नए शहरों में खुलेंगे Revolt के शोरूम, देखिए आपके शहर का नाम है क्या

Image
नई दिल्ली: दिल्ली और पुणे में अपने शोरूम खोलने के बाद Revolt अब अपना नेटवर्क को बढ़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी अब चेन्नई, गांधी नगर और हैदराबाद में अपने नए शोरूम खोलने जा रही है। फिलहाल कंपनी ने किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने तक इन शहरों में शोरूम खोल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि revolt ने पिछले साल ही मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। और इस बाइक में शुरूआती तौर पर काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी । इसकी वजह थी इस बाइक की यूनीक पेमेंट स्कीम । कंपनी ने इसे मंथली EMI के हिसाब से बेचने का फैसला किया था। Revolt RV400 को टक्कर देगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Evolet Hawk, ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक इसके अलावा रिवोल्ट आरवी400 ( Revolt RV400) कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है। इस बाइक को एक मोबाइल ऐप "माई रिवोल्ट" से कंट्रोल किया जा सकता है। इस ऐप में कई फीचर्स जैसे राइड स्टैटिक्स, बैटरी स्टैटिक्स और कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप से बाइक के बनावटी एग्जॉस्ट की आवाज को भी नियंत्रित किया जा सकता है। आरवी400...

Honda Activa चलाने वालों के लिए बुरी खबर, लेटेस्ट मॉडल में मिल रही है खराबी

Image
नई दिल्ली: अभी कल ही हमने आपको खबर दी थी कि जनवरी में शानदार बिक्री के चलते honda Activa दुपहिया वाहनों में नंबर 1 बन गया है । बिक्री की सबसे बड़ी वजह इस स्कूटर का bs6 इंजन से लैस होना है, लेकिन अब खबर आ रही है कि इन्हीं bs6 मॉडल्स में खराबी पाई जा रही है जिसके चलते Honda ने bs6 इंजन वाले इन Activa 125 को रीकॉल किया है। Splendor को पछाड़ Activa बना लोगों की पहली पसंद, जानें पूरी खबर इन पॉर्ट्स में निकली खराबी- होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 के कूलिंग फैन कवर व ऑयल गॉज को नया लगाने के लिए इसे वापस मंगाया जा रहा है। कस्टमर्स अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इसे बदलवा सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा यानि कंपनी फ्री में आपको ये सर्विस देगी । कंपनी इसे प्रोएक्टिव सर्विस कैंपेन नाम दे रही है ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर किया जा सके। 6 मार्च को लॉन्च होगी नई Tiguan Allspace, 7 सीट्स के साथ BS6 इंजन से है लैस देश का पहला bs6 स्कूटर बना Activa 125- एक्टिवा हमारे देश का सबसे प़ॉपुलर स्कूटर है अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा । कंपनी ने सबसे पहले इसी...

अलॉय व्हील या स्पोक व्हील, बाइक के लिए कौन होते हैं बेहतर

Image
नई दिल्ली : एक जमाना था जब बाइक में सिर्फ स्पोक व्हील का इस्तेमाल किया जाता है । स्टील के बने इन स्पोक व्हील्स की जगह अब अलॉय व्हील्स ने ले ली है । हालांकि अभी भी कुछ बाइक्स में स्पोक व्हील्स दिख जाते हैं लेकिन सवाल पैदा होता है कि आखिर इन दोनों में बेहतर कौन से हैं, और इस बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी क्या सिर्फ लुक्स की वजह से कंपनियों ने इनमें बदलाव किया या इसका संबंध राइडर की सुरक्षा से भी है। इसीलए आज यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अलॉय व्हील और स्पोक व्हील में कौन ज्यादा बेहतर है। तो चलिए शुरू करते हैं। ज्यादा मजबूत होते हैं स्पोक व्हील्स - स्पोक व्हील सिंगल पीस कास्ट व्हील से ज्यादा मजबूत होते हैं। आज भी हीरो एक्सपल्स 200 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी ऑफ-रोड और एडवेंचर बाइकों में स्पोक व्हील का ही इस्तेमाल किया जाता है। Kia Motors ने लॉन्च की Hi Limousine, शानदार फीचर्स से जीतेगी दिल आसानी से टूटता नहीं है स्पोक व्हील- स्पोक व्हील एक निश्चित कोण पर झटकों को सहन करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। यानि अगर ऊंचाई या ऊबड-खाबड़ रास्तों पर ये व्हील मुड़ भी जाएं तब भी इनकी मरम्मत की ...

शानदार फीचर्स से लैस है Mavox Honcho का नया हेलमेट, लगाना पसंद न करने वाले भी शौक से खरीदेंगे

Image
नई दिल्ली: दुपहिया वाहन चलाने वालों के लिए हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है। लेकिन हमारे यहां ज्यादातर लोग सिर्फ चलान से बचने के लिए हेलमेट लगाते हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह है कि कीमत । हमारे यहां अच्छी क्वालिटी के हेलमेट महंगे आते हैं इसीलिए लोग अक्सर चंद पैसों को बचाने के लिए सस्ते हेलमेट खरीदते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आपको बेहद किफायती कीमत पर शानदार हेलमेंट मिल सकता है तो । Mavox Honcho ने 999 रूपए की कीमत में 'बीट द ऑड्स' ब्रांड टैग लाइन के साथ हेलमेट की रेंज लॉन्च की है। इन हेलमेट्स की सबसे खास बात ये है कि ये ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाते हैं, यानि आप इसे अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। मावॉक्स होन्चो की बात करें तो ये कंपनी 2019 में लॉन्च हुई थी। और ईसीई सर्टिफिकेशन पाने वाली सबसे नई हेलमेट बनाने वाली कंपनी है। इनके हेलमेट्स की खास बात ये है कि ये लेटेस्ट आईएसआई सर्टिफिकेशन और मानकों का पालन करती है। खैर अब हम आपको बताते हैं इन हेलमेट्स की कुछ खास बातें यानि उन फीचर्स के बारे में जो इन हेलमेट्स को बाकी से अलग बनाते हैं । भोले भक्तों के लिए वरदान ह...

Maha Shivratri 2020: भोले भक्तों के लिए वरदान है ये बाइक, मात्र 8 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से उज्जैन खर्च केवल 648 रुपए

Image
नई दिल्ली: हर भोले भक्त महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल के दर्शन कर खुद को खुशकिस्मत समझता है लेकिन अगर आप किसी वजह से महाकाल के दर्शन के लिए नहीं जा पाए तो घबराइए नहीं क्योंकि अगर आप बाइक चलाना जानते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिससे आप मात्र 8 घंटे में दिल्ली से उज्जैन पहुंच जाएंगे । वो भी सिर्फ 650 रुपए में । हम बात कर रहे हैं हाल ही bs6 इंजन से लैस हुई बाइक Hero Passion Pro 110 की। दो वेरिएंट में लॉन्च हुई 2020 Hero Passion Pro BS6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती है । जिसमें पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ लॉन्च किया है तो वहीं दूसरा वेरिएंट डिस्कब्रेक वाला है। अगर बात करें कीमत की तो नई पैशन प्रो BS6 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और Disc ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है। Splendor को पछाड़ Activa बना लोगों की पहली पसंद, जानें पूरी खबर इंजन - नई पैशन प्रो 113.2 cc फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस6 इंजन से लैस है । ये इंजन 9.15 bhp पॉवर और 9.79 Nmटॉर्क उत्पन्न करता है। हीरो का दावा है की नया मॉडल 5 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिसिएंट है। पुरानी पैशन प्रो का माइलेज 84...

Splendor को पछाड़ Activa बना लोगों की पहली पसंद, जानें पूरी खबर

Image
नई दिल्ली: टू-व्हीलर मार्केट ऑटोमोबाइल का एक बहुत मार्केट है और इस मार्केट में फिलहाल Honda Activa का बोलबाला है। जनवरी 2020 में टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-वीलर की लिस्ट में ऐक्टिवा पहले नंबर पर है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक जनवरी 2020 में इस स्कूटर की 234,749 यूनिट्स बिकीं है। SIAM का कहना है कि ये फिलहाल मार्केट का सबसे फेवरेट टू-वाहलर बनकर उभरा है। आपको बता दें कि एक्टिवा के बाद दूसरे नंबर पर स्पलेंडर मोटरसाइकिल है। Hero Splendor की 222,578 यूनिट्स जनवरी महीने में बिकीं। तीसरे नंबर पर भी हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) रही। Honda ने भारत में लॉन्च किया Activa 6G स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। और कंपनी ने अभी कुछ वक्त पहले ही इसे 63,912 रुपये का शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp क...

1 लीटर में 90 किमी दौड़ती है Bajaj CT 100, कीमत है महज 33,402 रुपये

Image
नई दिल्ली: अगर आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और आपको बाइक खरीदनी है जो बेहतरीन माइलेज भी दे साथ ही साथ इसकी कीमत भी कम हो, तो आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये बाइक है Bajaj CT 100 , जो बेहतरीन खासियतों से लैस है। तो चलिए आज हम आपको इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इंजन और पावर Bajaj CT 100 में 102cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। ये इंजन 7500 rpm पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 100 के तीनों वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आपको बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। ये बाइक 90kmpl तक का मैक्सिमम माइलेज देती है। फीचर्स फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में CBS के साथ 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया जाता है। कीमत वेरिएंट के हिसाब से Bajaj CT 100 KS SPOKE (BS4): 33,402 रुपये...

ये 5 बातें बनाती हैं Forza 300 मैक्सी स्कूटर को सबसे ख़ास, इंजन से लेकर पावर में नहीं है इसका तोड़

Image
नई दिल्ली: Honda साल 2020 के आखिर तक भारत में Forza 300 maxi-scooter को लॉन्च करनी जा रही है। ये एक बेहतरीन स्कूटर है जो भारत में मिलने वाले किसी भी अन्य स्कूटर से काफी अलग और ख़ास है। इस स्कूटर के फीचर्स और इसकी पावर की वजह से ये दूसरे स्कूटर्स से अलग है, तो आज हम आपको इस स्कूटर की उन 5 खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे अन्य स्कूटर्स से अलग बनाती हैं। 26 फरवरी को लॉन्च होगी Toyota Vellfire, लग्जरी फीचर्स से लोडेड है ये एमपीवी 1. साइज़ और स्टोरेज कपैसिटी जहां भारत में मिलने वाला कोई अन्य स्कूटर साइज़ में काफी छोटा होता है वहीं Forza 300 BS6 आकार में काफी बड़ा है और इसका बूटस्पेस भी काफी ज्यादा है जिसमें आप अपना हेलमेट और बैग के साथ कई अन्य जरूरी सामान भी रख सकते हैं जिससे आपको कहीं आने जाने के दौरान लगेज ले जाने की दिक्कत नहीं होती है। Forza 300 एक फुल साइज़ मैक्सी स्कूटर है जिसका वजन 182kg है, जबकि अन्य स्कूटर्स का वजन 100 से 120 kg के बीच होता है। 2. पावरफुल इंजन और जबरदस्त स्पीड इंजन और पावर की बात करें तो इस स्कूटर में 279cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिले...

2020 Yamaha YZF-R25 की दिखी पहली झलक, पहले से ज्यादा होगी रफ्तार और माइलेज

Image
नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में 2020 Yamaha YZF-R25 को पेश किया गया है। मलेशिया, जहां इसे सबसे पहले लॉन्च किया गया है वहां इस बाइक की कीमत 19,998 RM ( मलेशियाई ऱिंगिट ) यानि लगभग 3,42,518.77 लाख भारतीय रुपए है।इस बार इस बाइक में काफी कुछ नया नजर आने वाला है। मिलेंगे 2 नए कलर ऑप्शन- इस बार इस बाइक को कंपनी मैट सिल्वर और मैट ब्लू 2 नए कलर ऑप्शन में मिलेगी । थ्री व्हीलर स्कूटर के साथ yamaha मचाएगा तहलका, लुक ही नहीं फीचर्स भी है खास लुक्स और डिजाइन- लुक्स और डिजाइन की बात करें तो ये बाइक देखने में बहुत हद तक Yamaha YZF-R1 सुपर बाइक की याद दिलाती है। 2020 Yamaha YZF-R25 में फ्रंट और बैक में LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। LCD पैनल पर सभी जरूरी इंफोर्मेंशन रिफ्लेक्ट हो जाती है। सीट की उंचाई नई बाइक में पहले से थोड़ी कम है। Yamaha ने वापस मंगाईं 7,757 बाइक्स, वीडियो में देखें पूरी खबर इंजन- कॉस्मेटिक चेंज के अलावा इस बाइक में मकैनिकली किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में अभी भी 249cc का लिक्विड कूल्ड, ट्विन सिलेंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 35....

लॉन्चिंग से पहले ही भारत में बिके 4 Honda Forza 300, जानें पूरी खबर

Image
नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कल ही भारत में Honda Forza 300 को लॉन्च करने की बात कही थी, हालांकि कंपनी ने कीमत से लेकर लॉन्चिंग डेट जैसी कई बातों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्चिंग से पहले ही इस स्कूटर की भारत में 4 यूनिट्स बिक चुकी हैं। दरअसल हुआ यूं कि ये मॉडल खास ऑर्डर पर तैयार की गई थीं जिन्हें कुछ ग्राहकों ने प्री-बुक किया था और ये बीएस 4 मॉडल हैं। इन चारों स्कूटरों को गुरूग्राम के शोरूम पर डिस्पले के लिए रखा गया था । मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि उन्हें इसकी बिक्री करनी पड़ी। 2021 में होगी लॉन्चिंग- होंडा इस मैक्सी स्कूटर को 2021 में आधिकारिक तौर पर स्कूटर लॉन्च करने का फैसला किया है। इसके साथ ही होंडा मिड-साइज प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में उतरने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। Honda का ऐलान भारत में लॉन्च होगा Forza 300 मैक्सी स्कूटर, डुअल चैनल ABS से होगा लैस फीचर्स- Honda Forza 300 शानदार फीचर्स से लैस है । इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से रफ्त...

होंडा लॉन्च करेगा 2.50 लाख का स्कूटर, धाकड़ फीचर्स से होगा लैस

Image
नई दिल्ली: Honda ने भारत में अपने मैक्सी स्कूटर Forza 300 maxi-scooter का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ भारत में इस स्कूटर को साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में पहले ही 4 Forza 300 स्कूटर्स की बिक्री कर चुकी है। जिन Forza 300 स्कूटर्स को कंपनी ने भारत में बेचा है वो BS4 नॉर्म्स के हिसाब से हैं। अब जो स्कूटर भारत में लॉन्च किए जाएंगे वो BS6 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किए जाएंगे। Renault Duster पर मिल रहा पूरे 2 लाख का डिस्काउंट, बस कुछ दिनों का है मौक़ा Forza 300 होंडा का फ्लैगशिप स्कूटर स्कूटर है। Forza 300 को Honda की बिग विंग डीलरशिप्स से बेचा जाएगा। इन डीलरशिप्स से मिड से लार्ज कपैसिटी के स्कूटर्स को सेल किया जाता है। Forza 300 एक फुल साइज़ मैक्सी स्कूटर है जिसका वजन 182kg है, ख़ास बात ये है कि 100 सीसी स्कूटर के हिसाब से ये वजन काफी ज्यादा है। इस स्कूटर में काफी ज्यादा स्टोरेज कपैसिटी दी गई है जिसमें आप अपनी जरूरत का काफी सामान रख सके हैं, इसमें आपका बैग और हेलमेट भी शामिल है। टूरिंग के लिए इस स्कूटर में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी लगाई गई है। बाइक मे...

नई और पुरानी Hero Passion में है जमीन- आसमान का अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें दोनों के बारे में

Image
नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने अपनी hero passion pro को लॉन्च कर दिया है । ये बाइक इस बार नए अवतार में नए रंगो में नजर आने वाली है। रंग के अलावा और भी बहुत कुछ है जो इस नई बाइक में पुराने मॉडल से अलग है। इसीलिए अगर आप खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले कंपैरिजन के जरिए जानिए कि नई बाइक में पुरानी से अलग क्या है। कीमत- बजट सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसीलिए हम इस कंपैरिजन की शुरूआत कीमत से कर रहे हैं । नए hero passion pro को ड्रम और disc वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ड्रम और disc वेरिएंट की कीमत क्रमशः 64,990 रुपये और 67,190 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि पुराने बीएस4 मॉडल से 6,790 रुपये और 6,290 रुपये अधिक है। भारत में 17 मार्च को लॉन्च होगी नई Hyundai Creta 2020, ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी से होगी लैस डिजाइन और कलर- सबसे पहला अंतर तो कलर का ही है। पहले passion pro ड्युअल-टोन रंग में मिलती थी लेकिन अब नए पैशन प्रो को ट्रिपल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। सिर्फ कलर ही नहीं इस बाइक का डिजाइन भी पहले से अलग है। इसके हेडलाइट, फ्यूल टैंक, रियरव्यू मिरर और टेललाइट के डिजाइन में भी बद...

Harley Davidson के साथ हाथ मिलाने को तैयार Hero, अन्य कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

Image
नई दिल्ली: ऐसा माना जा रहा है कि दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) अमेरिकी लग्जरी क्रूज़र बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ( Harley-Davidson ) के साथ जल्द ही हाथ मिला सकती है। इन दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि हार्ले डेविडसन भारत में सस्ती क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकती है जिसे दोनों कंपनियां मिलकर तैयार करेंगी। Hero मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने भी हार्ले डेविडसन से हाथ मिलाने की इच्छा जताई है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या हार्ले डेविडसन भी हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है। Tata की कारों पर मिल रहा 2 लाख का बंपर डिस्काउंट, BS4 कारों का स्टॉक खत्म करना है मकसद पवन मुंजाल ने यह भी बताया है कि इस बारे में अभी तक कोई भी प्रपोज़ल नहीं दिया गया है। मुंजाल ने कहा है कि जितना जल्दी दोनों कंपनियां हाथ मिलाएंगी उतना ही फायदा लोगों को मिलेगा। हार्ले डेविडसन एक प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी है ऐसे में हीरो के साथ दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन के बाद भारतीयों को हार्ले की सस्ती बाइक मिल सकती है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प का नेटवर्...

फुल-फेस हेलमेट खरीदने की सलाह क्यों देते हैं लोग, कारण जानकर आप भी यही खरीदेंगे

Image
नई दिल्ली: बाइक और स्कूटर चलाने वाले हर इंसान के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग जहां मुंह को पूरी तरह से कवर करने वाला हेलमेट पहनते हैं वहीं कुछ लोग सिर्फ आधा कवर करने वाला हेलमेट पहनते हैं। वैसे चालान से तो दोनो ही हेलमेट बचा लेते हैं लेकिन बात जब आपकी सुरक्षा की हो तो दोनों एक सा काम नहीं करते हैं। नई Hyundai Grand i10 की मार्केट में एंट्री, शानदार परफार्मेंस के साथ प्रदूषण पर लगेगी लगाम आपने भी अक्सर देखा होगा कि लोग फुलफेस हेलमेट खरीदने की सलाह देते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है। क्यों फुल-फेस हेलमेट हाफ-फेस हेलमेट से बेहतर होता है । इसे समझने के लिए हमें पहले समझना होगा कि किसी दुर्घटना के दौरान हेलमेट का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। लेकिन उससे भी पहले आपको बता दें कि फुल-फेस हेलमेट का इस्तेमाल ज्यादातर स्पोर्ट बाइक पर ही किया जाता है, वहीं हाफ-फेस हेलमेट की बात करें तो इस हेलमेट को ज्यादातर क्रूजर बाइक चलाने वाले राइडर ही इस्तेमाल करते है। अमूमन देखा जाता है कि दुर्घटना के दौरान हेलमेट पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट चेहरे के ...

तीन कलर टोन में लॉन्च हुई नई Hero Passion Pro BS6, नये इंजन और सस्पेंशन से है लैस

Image
नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने एक इवेंट में अपनी कई पॉपुलर बाइक्स के BS6 मॉडल्स को लॉन्च किया है, इन्हीं मॉडल्स में एक है अपडेटेड 2020 पैशन प्रो ( 2020 Hero Passion Pro ) ये बाइक नई स्टाइल और नये इंजन के साथ लॉन्च की गई है जो पुरानी बाइक्स से काफी बेहतर है। नई पैशन प्रो में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं साथ ही साथ इसकी स्टाइलिंग पर भी खूब काम किया गया है। संकरी जगह में शख्स ने पार्क कर दी बड़ी कार, आनंद महिंद्रा ने Twitter पर शेयर किया वीडियो नई पैशन प्रो BS6 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती है और ये दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसमें पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ लॉन्च किया है तो वहीं दूसरा वेरिएंट डिस्कब्रेक वाला है जिसे आप जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। अगर बात करें कीमत की तो नई पैशन प्रो BS6 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और Disc ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है। इंजन और पावर इंजन और पावर की बात करें तो नई Passion Pro BS6 में 110 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,500 rpm पर 9.02 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पुरान...

Hero ने लॉन्च की Xtreme 160R नेक्ड बाइक, 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 Kmpl की स्पीड

Image
नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने आअज ऑल न्यू Hero Xtreme 160R नेक्ड बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की पहली 160 सीसी की बाइक है वहीं Xtreme फैमिली की तीसरी बाइक है जिसे Xtreme 200R और Xtreme 200S के बाद लॉन्च किया गया है। नई Hero Xtreme 160R को Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है जिसे 2019 EICMA Motor Show के दौरान मिलान में अनवील किया गया था। नई Glamour 125 BS6 मार्केट में लॉन्च, इसके इंडिकेटर में दिखेगा कितना माइलेज दे रही है बाइक अगर मुकाबले की बात करें तो Hero Xtreme 160R सीधे तौर पर TVS Apache RTR 160 4V औ Bajaj Pulsar NS160 को टक्कर देगी। ये बाइक को अभी सिर्फ पेश किया गया है इसे अगले महीने यानी मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इंजन और पावर इंजन और पावर की बात करें तो नई Hero Xtreme 160R में 160 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक से लैस है जिससे बाइक की परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़ जाती है। ये इंजन 8,500 rpm पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 0-60 kmph की स्पीड महज 4....

नई Glamour 125 BS6 मार्केट में लॉन्च, इसके इंडिकेटर में दिखेगा कितना माइलेज दे रही है बाइक

Image
नई दिल्ली: Hero Motocorp ने भारत में अपनी ऑल न्यू ग्लैमर 125 BS6 ( Glamour 125 BS6 ) को लॉन्च कर दिया है। नई ग्लैमर दो वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी जिनमें पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ होगा वहीं दूसरा वेरिएंट डिस्कब्रेक के साथ होगा। इस बाइक के ड्रम ब्रेक वरिएंट की कीमत 68,900 ( दिल्ली एक्स-शोरूम ) रखी गई है तो वहीं डिस्कब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 ( दिल्ली एक्स-शोरूम ) रुपये है। ख़ास बात ये है कि BS6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट होने के बाद इस बाइक की कीमत में महज 1,450 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। Karizma के बाद Xtreme को भी बंद कर रही हीरो मोटोकॉर्प, कम बिक्री बनी वजह इंजन और पावर बाइक के निर्माताओं ने इसकी पावर और टॉर्क का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ये बाइक फ्यूल इंजेक्टेड 125cc BS6 इंजन से लैस होगा जो पहली जेनरेशन की ग्लैमर से 19 प्रतिशत ज्यादा पावर जेनरेट करता है। अगर बात करें पुरानी ग्लैमर की तो ये 7000rpm पर 9PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। हीरो ने इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स को रिप्लेस करके इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हीरो की तरफ से इस बाइक को लेकर...

Karizma के बाद Xtreme को भी बंद कर रही हीरो मोटोकॉर्प, कम बिक्री बनी वजह

Image
नई दिल्ली: अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि Hero Motocorp अपनी करिज़्मा ( Hero Karizma ZMR ) मोटरसाइकल को बंद करने जा रही है। इस बाइक के बंद होने की ख़बरों के बीच अब कंपनी Hero Xtreme Sports बाइक को भी बंद करने जा रही है। दरअसल बिक्री ना होने की वजह से ही कंपनी ने इस बाइक की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। BS4 कारों पर मिल रहा पूरे 5 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, 1 अप्रैल से पहले खत्म करना है स्टॉक कुछ सालों से लगातार इस बाइक के डिमांड घटती जा रही है जिसे देखते हुए कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है। हीरो करिज़्मा का प्रोडक्शन बंद करने के पीछे भी कम डिमांड को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने नवंबर 2019 में Xtreme की 1,237 यूनिट्स डीलरशिप्स में डिस्पैच की थीं। Xtreme Sports बाइक में 149.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 15.6bhp पावर और 13.50Nm टॉर्क जनरेट करता है। हाईटेक गैजेट्स से कारों की सुरक्षा में सेंध लगा रहे चोर, ऐसे रख सकते हैं सुरक्षित BS6 बाइक्स की नई रेंज लाएगी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रे...

Burgman Street BS6 स्कूटर मार्केट में लॉन्च, फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से होगी लैस

Image
नई दिल्ली : Suzuki Motor Corporation काफी समय बाद अपनी Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये एक बेहद ही पॉपुलर स्कूटर है जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को कई अपडेट्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है, ये ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। चलाने में बेहद आसान होती हैं ऑटोमैटिक कारें, मैनुअल कारों से होती हैं अलग Burgman Street 125 एक प्रीमियम स्कूटर है जो लुक्स से लेकर फीचर्स तक में आम स्कूटर्स के मुकाबले कहीं आगे है। तो चलिए जानते हैं कि नये अपडेटेड बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में किस तरह के अपडेट्स देखने को मिलेंगे और इसकी खासियत क्या है। इंजन और पावर इंजन और पावर की बात करें तो इस प्रीमियम स्कूटर में ऑल एल्युमिनियम 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, 124 सीसी इंजन दिया गया है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन BS6 नियमों के हिसाब से तैयार किया गया है। साथ ही अब इस इंजन को फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस स्कूटर में Suzuki Eco परफॉर्...

महज 1100 की डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Honda के टू-व्हीलर्स, खरीद पर मिल रही 9,500 रुपये की छूट

Image
नई दिल्ली: अगर आप इस महीने नया टू-व्हीलर ( Two Wheeler ) खरीदने का मन बना रहे हैं तो Honda की बाइक्स और स्कूटर्स खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। दरअसल कंपनी अपने वाहनों पर काफी डिस्काउंट ( Bike Discount Offer ) दे रही है जिनका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। अगर आप भी इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नजदीकी डीलरशिप या ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं उससे पहले हम आपको इन ऑफर्स के बारे में कुछ जरूरी बातें बताना चाहते हैं। Hyundai Santro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ग्राहकों के लिए है कार खरीदने का अच्छा मौक़ा क्या है ऑफर अगर आप हौंडा का कोई भी टू-व्हीलर खरीदते हैं तो आप इसकी खरीद पर कुल मिलाकर 9,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ख़ास बात ये है कि आपको बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए डाउनपेमेंट के तौर पर महज 1100 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे और आप अपनी पसंदीदा बाइक या स्कूटर को आसानी से घर ले जा सकते हैं। भारत में लॉन्च हुई BS6 Hero Splendor Plus, जानें कीमत और फीचर्स लो-डाउनपेमेंट के साथ टू-व्हीलर को आप बेहद ही कम EMI पर खरीद सक...

स्पोर्ट्स बाइक चलाने का है शौक तो ये बाइक्स रहेंगी आपके लिए बेस्ट

Image
नई दिल्ली: आजकल युवाओं को स्पोर्ट्स बाइक काफी पसंद आ रही हैं, दरअसल ये बाइक्स बेहद ही फास्ट होती हैं साथ ही इनकी स्टाइलिंग भी जबरदस्त होती है। स्पोर्ट्स बाइक की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आज हम आपको भारत में बिकने वाली कुछ पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही किफायती दाम में अवेलेबल हैं और ये बाइक हर बजट रेंज में आसानी से फिट हो जाती हैं। क्यों है CM अरविंद केजरीवाल को कारों से इतना प्यार, यहां जानें... TVS Apache RTR 160 4V इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है। TVS Apache 180 टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक में 177.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है। Honda CB Hornet 160R शार्प और बो...

आखिरकार 16 साल बाद थम गया, Hero की स्पोर्ट्स बाइक Karizma का सफर

Image
नई दिल्ली: Hero MotoCorp की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Hero Karizma ZMR का प्रोडक्शन जल्द ही बंद किया जा सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस बाइक को हटा लिया है। कंपनी के इस कदम से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब इस बाइक का प्रोडक्शन जल्द ही बंद किया जा सकता है। आपको बता दें कि हीरो करिज़्मा को साल 2003 में लॉन्च किया गया था और ये बाइक लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाने में सफल रही। भारत में लॉन्च हुई BS6 Hero Splendor Plus, जानें कीमत और फीचर्स सबसे पहले करिज़्मा को Hero Honda Karizma के रूप में लॉन्च किया गया था, इसके बाद बाइक के लुक में बड़े बदलावों के साथ इसे Karizma R के नाम से साल 2007 में उतारा गया। इसके बाद कंपनी ने सितंबर साल 2009 में इस बाएक का एक और वेरिएंट मार्केट में उतारा जिसका नाम था Karimza ZMR , करिज़्मा जेडएमआर के बाद कंपनी ने साल 2014 में इसके लुक और परफॉर्मेंस में बदलाव के साथ इसे फिर से रीफ्रेश किया। ये हैं बाइक का प्रोडक्शन बंद करने की वजह लगातार घटती हुई डिमांड और BS6 अपग्रेडेशन की वजह से शायद कंपनी इस बाइक को अब आगे कंटीन्यू करने से बचना चा...

बाइक चलाने वालों के बेहद काम आते हैं ये फीचर्स, एक्सीडेंट के खतरे को करते हैं कम

Image
नई दिल्ली: बाइक चलाने वालों को हवा से बाते करते हुए राइड करने में बेहद मजा आता है लेकिन ऐसे हालात में सेफ्टी भी एक बड़ा मुद्दा होती है। और कार वाले सेफ्टी फीचर्स बाइक में देना पॉसिबल नहीं होता है लेकिन इन्हें सुरक्षित बनाने के लिए कंपनियां लगातार इस क्षेत्र में नई तकनीक ला रही है । वर्तमान में चलने वाली बाइक्स पहले की अपेक्षा काफी सेफ होती है क्योंकि इनमें लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिये जाते हैं। ABS- अचानक ब्रेक लगाने पर एबीएस बाइक के पिछले पहिये को जाम होने से बचाती है, जिससे बाइक फिसलने से बच जाती है। अब नियमों के मुताबिक 125 cc से ज्यादा पॉवर वाली सभी बाइक्स में ABS अनिवार्य कर दिया गया है। भारत में लॉन्च हुई BS6 Hero Splendor Plus, जानें कीमत और फीचर्स रियर लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन- रियर लिफ्ट -ऑफ प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर सिंगल एबीएस वाले बाइक में दिए जाते हैं, जिनमे सिर्फ आगे के पहिये में DISC ब्रेक लगा होता है। सिंगल abs वाली बाइक्स में यही फीचर होता है। इसे सस्ता एबीएस कहना गलत नहीं होगा। CBS- CBS ज्यादातर कंप्यूटर बाइक और स्कूटरों में दिया जाता है। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (स...

भारत में लॉन्च हुई BS6 Hero Splendor Plus, जानें कीमत और फीचर्स

Image
नई दिल्ली: Hero MotoCorp की पॉपुलर मोटरसाइकल Hero Splendor Plus का बीएस6 मॉडल भारत में लॉन्च कर लॉन्च कर दिया। भारत में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। बीएस4 वाहनों की डेडलाइन को देखते हुए कंपनी ने अब इसका बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि स्प्लेंडर प्लस ही नहीं बल्कि कंपनी Destini 125 और Maestro Edge 125 स्कूटर्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर चुकी है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले तीनों अपडेटेड टू-वीलर्स की कीमत बढ़ गई है। BS6 Hero Splendor Plus की कीमत 59,600 रुपये, Hero Destini 125 BS6 की 64,310 रुपये और Maestro Edge 125 BS6 की कीमत 67,950 रुपये है। आपको बता दें कि बीएस6 स्प्लेंडर की कीमत में 7,100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। बीएस6 हीरो स्प्लेंडर की स्टाइलिंग बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, बाइक नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आई है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट भी दी गई है। बीएस6 स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट- अलॉय वील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और i3S व अलॉय वील के साथ सेल्फ में उपलब्ध है। इंजन और पावर स्प्लेंडर प्लस में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल...

अलर्ट ! बदल जाएंगे बाइक सेफ्टी फीचर्स, अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

Image
नई दिल्ली: आने वाले वक्त में बाइक्स बदल जाएंगी । दरअसल अक्टूबर 2020 से संशोधित मोटर व्हीकल रूल्स लागू होने हैं । जिसकी वजह से मोटरसाइकल्स में नए फीचर देखने को मिलेंगे। देखने को मिलेंगे ये बदलाव- सभी नई मोटरसाइल में ड्राइवर सीट के पीछे या साइड में परमानेंट हैंड ग्रिप और फुट रेस्ट अनिवार्य होंगे। बाइक में एक प्रोटेक्टिव कवर देना होगा, जो रियर व्हील को कम से कम आधा कवर करे। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मोटर वीइकल रूल्स के संशोधन में टू-वीलर के पीछे रखे जाने वाले कंटेनर्स की सही साइज का भी प्रस्ताव दिया है। प्रपोजल के अनुसार, टू-व्हीलर पर लोड किए जाने वाले बॉक्स की लंबाई 550 mm, चौड़ाई 510 mm और ऊंचाई 500 mm से ज्यादा नहीं होगी। वहीं ब़ॉक्स का वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जिसमें बॉक्स और लोड किए गए सामान का वजन शामिल है। आपको बता दें कि इन बदलावों को प्रस्तावित करने का मुख्य उद्देश्य बाइक सवार और पिलियन की सेफ्टी सुनिश्चित करना है । अक्सर पीछे के पहिए में कपड़ा फंसने से लोगों की जान तक चली जाती है यही वजह है कि ये रियर व्हील कवर का प्रपोजल लाया गया है। वहीं पीछे लो...

बाइक को एक्सीडेंट से बचाता है ABS, मार्केट में मौजूद हैं इस फीचर से लैस बाइक की लंबी रेंज

Image
नई दिल्ली: बाइक राइडर्स के सामने कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब उन्हें तेज़ रफ़्तार में ब्रेक लगाना पड़ जाता है, इस स्थिति में बाइक या तो रुक जाती है या डिस्बैलेंस होकर जमीन पर फिसल जाती है जिससे आप एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं। अगर आपकी बाइक में ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) लगा हो तो अचानक से ब्रेक लगाने के बाद भी आप स्टेबल रहते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ लो बजट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं। 26 फरवरी को लॉन्च होगी Toyota Vellfire MPV, जानें फीचर्स और कीमत Suzuki Gixxer 155 : सुजुकी की ये 155 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन बाइक 14.8 bhp पावर और 14 Nmका टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की कीमत 87,250 रूपए है। इसे इंडिया की सबसे सस्ती abs फीचर वाली बाइक माना जाता है। TVS Apache RTR 180 : RTR 180 में ड्युअल एबीएस सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक में 177.4ccका इंजन लगा है जो 16.62 bhp और 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।इस बाइक की कीमत 99,880 रूपए है। इस बाइक के लुक्स इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं। आपको बता दें कि ये डबल...

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

Image
नई दिल्ली: हमारे देश में आज भी लोग कार से ज्यादा मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते हैं खासतौर पर छोटे शहर और गांवो में । इन इलाकों में सड़कों के हालात आज भी बहुत अच्छे नहीं हैं जिसकी वजह से यहां पर लोग गाड़ियों पर बहुत ज्यादा पैस खर्च करने के लिए तैयार नहीं होते हैं लेकिन यहां के लोग गाड़ी खरीदते वक्त सबसे ज्यादा माइलेज पर ध्यान देते हैं । रोजमर्रा के कामों के लिए हाई माइलेज बाइक्स ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसीलिए आज हम आपको ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जो कीमत में बेहद कम हैं लेकिन उनका माइलेज95 से 99 किमी प्रति लीटर तक पहुंच जाता है। कौन सी हैं बाइक्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर Bajaj CT100- Bajaj CT100की कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है । ये बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जों 7.9PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। और एक लीटर में यह बाइक 99km की दूरी तय करती है । यानि ये बाइक चलाना बेहद किफायती है। बाइक का कर्ब वजन 109kg है। जिसकी वजह से इसे हैंड़ल करना बेहद आसान है। Tvs sport- वैसे तो एंट्र...

Revolt RV400 को टक्कर देगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Evolet Hawk, ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक

Image
नई दिल्ली: इंडियन मार्केट की बात करें तो हमारे यहां इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में बहुत ज्यादा बाइक्स नहीं है लेकिन आने वाले वक्त में इस सेगमेंट में लोगों को काफी ऑप्शन्स मिलने वाले हैं। दरअसल गुरूग्राम बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Rissala Electric Motors ने ऑटो एक्सपो में Evolet Hawk नाम की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को पेश किया है। ये कंपनी की पहली फुल-फेयर्ड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकल है और मार्केट में इसका मुकाबला पहले से मौजूद Revolt RV400 और जल्द आने वाली हीरो की AE-47से होगा । Evolet Hawk को अगले 2-3 महीनों में मार्केट में लॉन्च करने की योजना है । लॉन्च होने से पहले ही चलिए हम आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये लोगों को पसंद आ सकती है। Kia Seltos का जलवा बरकरार, एक बार फिर बनी लोगों की पहली पसंद लुक्स और डिजाइन- इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक काफी शार्प है। फेयरिंग और क्लिप-ऑन हैंडलबार इसे स्पोर्टी बनाते हैं। इवोलेट हॉक ( Evolet Hawk) में स्प्लिट सीट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्...

Steelbird का ये हेलमेट है बेहद खास कार वालों को भी देगा सेफ्टी

Image
नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी Steelbird का SB-51 रैली नाम का हेलमेट सिर्फ बाइक राइडर्स ही नहीं बल्कि कार ड्राइवर्स भी लगा पाएंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि यूनीक होने के बावजूद इस हेलमेट की कीमत आम आदमी की पहुंच में है। SB-51 रैली हेलमेट के नॉन पेंटेड फिनिश वाले हेलमेट की कीमत 1,399 रुपये है जबकि पेंटेड वेरिएंट हेलमेट की कीमत 1,599 रुपये है। BS6 इंजन के साथ लॉन्च होंगी volvo की कारें, कीमत में नहीं होगा इजाफा ऑफर सिर्फ मार्च तक जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये हेलमेट रैली से इंस्पायर है। इस हेलमेट का उपयोग कार रैलियों ( car rally ) के लिए खास तौर पर किया जा सकता है। इस हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक एक्सटेंडेड माउथगार्ड है जो ब्लूटूथ ( Bluetooth ) डिवाइस के माइक्रोफोन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। स्टीलबर्ड के प्रवक्ता का कहना है कि एक्सटेंडेड माउथगार्ड हाई क्वालिटी वॉयस प्रदान करने में मदद करता है क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस की वजह से माइक्रोफोन पर हवा का दबाव नहीं पड़ता है। पहली बार हाईवे पर कर रहे हैं ड्राइविंग तो इन बातों का रखें ध्यान नाइट्रोजन एयर भर...

Royal Enfield की बाइक्स खरीदें आधे से भी कम कीमत में, कंडीशन होगी बेहतरीन

Image
नई दिल्ली: भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) की बाइक्स का क्रेज एक जैसा ही है। इन बाइक्स को ना सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि भारत में इनकी जबरदस्त डिमांड भी है। कई बार लोग इन बजट की वजह से इन्हें खरीद नहीं पाते हैं ऐसे में आज हम आपको इन बाइक्स को आधे से भी कम कीमत में खरीदने का तरीका आपको बताने जा रहे हैं ( Cheap Royal Enfield Bullet )। दरअसल ये सेकेंड हैंड बाइक्स होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन बाइक्स को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये बाइक्स हैं अवेलेबल रॉयल एनफील्‍ड थंडरबर्ड 500 : रॉयल एनफील्‍ड थंडरबर्ड 500 की असल कीमत तो 2.24 लाख रुपए (ऑन रोड दि‍ल्‍ली) है लेकिन आप इसे महज 1.16 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस बाइक में 499cc का इंजन दिया गया है जो 27.5 ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ये बाइक 1,450 Km से 18,000 Km चल चुकी है। रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासि‍क 350 : royal enfield की क्‍लासि‍क 350 को आप यूज्ड बाइक वेबसाइट से आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन बाइक्स को पूरी तरह जांचने के बाद ही वेबसाइट्स पर बेचने के लि...