Posts

Showing posts from October, 2019

इंतजार खत्म ! नवंबर से शुरू होगी Bajaj Chetak की बुकिंग, जानें कितना देना होगा टोकन

Image
नई दिल्ली: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की इसी महीने कंपनी ने पहली झलक दिखाई है । और तभी से लोग इसकी बिक्री के बारे में जानना चाहते हैं । आपको बता दें कि अगर आप इंतजार कर रहे हैं इस स्कूटर के मार्केट में आने का तो आपका इंतजार खत्म होने में थोड़ा वक्त है क्योंकि कंपनी इसकी बिक्री अगले साल जनवरी से स्टार्ट करेगी लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर है । दरअसल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग नवंबर से शुरू होने का दावा किया जा रहा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग डीलरशिप में करने के साथ साथ कंपनी इसे ऑनलाइन बुक करने की भी सुविधा दे सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग अमाउंट का भी खुलासा नहीं किया है।आपको बता दें कि bajaj chetak कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है जिसे सबसे पहले पुणे तथा उसके बाद बैंगलोर में बिक्री के लिए डिलीवरी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मात्र 1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर KTM डीलरशिप से होगी बिक्री- इस स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा। एक प्रीमियम व इलेक्ट्रिक मॉडल होने की वजह से बजाज इसकी बिक्री अपनी डीलरशिप से नहीं बल...

मात्र 1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर

Image
नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड बाइक्स के सभी दीवाने हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए राइडिंग गियर्स, एक्सेसरीज और स्केल मॉडल भी मार्केट में लॉन्च किया है। आज हम आपको Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 के स्केल मॉडल के बारे में बता रहे हैं। आपको बता दें कि ये मॉडल्स आप सिर्फ 1200 रूपए में खरीद सकते हैं। स्केल मॉडल की खूबियां- कहने को ये स्केल मॉडल छोटा टॉय जैसा होता है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये मॉडल रियल जैसा लगता है। ये डाई कास्ट मॉडल 8 साल से ऊपर के बच्चों के लिए है। इन मॉडल्स का कुल वजन 250 ग्राम है। मॉडल में मेटल और प्लास्टिक पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। रियल फील देने के लिए इनमें फ्री रोलिंग व्हील्स मिलते हैं। 1 लीटर में 17 किमी चलती है मारुति की ये mpv, खरीदने से पहले जान लें ये फीचर्स रॉयल एनफील्ड ने इन 1:12 मॉडल्स के लिए Maisto के साथ हिस्सेदारी की है। कंपनी ने इनमें बारीकी से काम किया है और एक-एक डिटेल्स आपको इनमें देखने को मिलती हैं। इसकी फिनिशिंग और क्वालिटी काफी सजीली सी लगती है। 1 साल तक रिन्यू नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस तो दोबारा होगा टेस्ट [MORE_A...

Ather 450 और Revolt RV 400 में जानें कौन सा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स आपके लिए रहेगा बेहतर

Image
नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कारों के साथ में अब इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी लॉन्च किया जा रहा है जो अच्छी खासी रेंज देती हैं साथ ही ये बेहद ही पावरफुल भी होती हैं। इलेक्ट्रिक बाइक्स ना सिर्फ पर्यावरण को वायु प्रदूषण से बचाती हैं बल्कि आपके पैसे भी बचाती हैं ऐसे में हम आज आपको Revolt RV 400 और Ather 450 स्कूटर के बीच कम्पैरिजन करके बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा स्कूटर बेहतर रहेगा। Ather 450 : Ather 450 एक एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है। परफॉर्मेंस के हिसाब से ये स्कूटर किसी पेट्रोल स्कूटर को भी टक्कर दे सकता है। इस स्कूटर में ऐंड्रॉयड बेस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। बैटरी- Ather 450 में 2.4 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। रेंज- कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है। चार्जिंग टाइम- Ather 450 के चार्जिंग टाइम की बात करें तो ये 2 घंटे 40 मिनट में तकरीबन 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाता है। टॉप स्पीड- यह स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड महज 3.9 सेकंड्स में पकड़ सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 80 ...

कम कीमत में फास्ट बाइक खरीदनी हैं तो ये ऑप्शंस आपके लिए रहेंगे बेस्ट

Image
नई दिल्ली: आजकल लोग माइलेज के साथ ही बाइक के लुक्स और पावर को भी नोटिस करते हैं, इन बाइक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें खरीदने में अच्छी खासी रूचि दिखाते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है। TVS Apache 180 टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक में 177.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है। TVS Apache RTR 160 4V इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है। Honda CB Hornet 160R शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं। इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है...

KTM डीलरशिप से होगी Bajaj Chetak की बिक्री, जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी

Image
नई दिल्ली: Bajaj auto ने इसी महीने बजाज चेतक को री लॉन्च किया है। अपने जमाने का लीजेंडरी स्कूटर इस बार इलेक्ट्रिक अवतार में दस्तक दे रहा है। कंपनी देश में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जनवरी 2020 से शुरू करेगी। इसकी कीमत 1 लाख रुपयें के करीब हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की एक प्रीमियम मॉडल होगी KTM डीलरशिप से होगी बिक्री- इस स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा। एक प्रीमियम व इलेक्ट्रिक मॉडल होने की वजह से बजाज इसकी बिक्री अपनी डीलरशिप से नहीं बल्कि केटीएम डीलरशिप के माध्यम से करेगा। बजाज ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अरबनाइट ब्रांड के तहत उतारा है। फिलहाल बजाज ऑटोमोटर्स ने अरबनाइट ब्रांड के शोरूम देश में नहीं खोले है, इसलिए चेतक इलेक्ट्रिक को अभी केटीएम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। 1 साल तक रिन्यू नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस तो दोबारा होगा टेस्ट आपको बता दें कि बजाज चेतक को आईपी67 लिथियम आयन बैटरी के साथ लाया गया है तथा इसमें दो ड्राइविंग मोड स्पोर्ट व ईको दिए गए है। इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इतना ही नहीं चेतक इलेक्ट्रिक की बै...

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Okinawa के नए स्कूटर की तस्वीरें, डीटेल्स आई सामने

Image
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की दुनिया का जाना-माना नाम Okinawa अपने नए स्कूटर lite पर जोर शोर से काम कर रहा है। आए दिन इस स्कूटर से रिलेटेड जानकारियां सामने आती रहती है। लॉन्चिंग से पहले इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिससे इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के काफी डीटेल सामने आ गए हैं। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीडवाला ये स्कूटर फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देगा। फीचर्स- तीन राइडिंग मोड्स (लो, हाई और एक्सीड) के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और डिस्प्ले पर बड़ा स्पीडोमीटर व टेकोमीटर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्टार्ट/स्टॉप बटन के बगल में स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ यूएसबी चार्जर भी दिया गया है। स्कूटर के बाद बाइक की दुनिया में तहलका मचाएगी okinawa, जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक ओकिनावा लाइट के मोटर और पावर जैसे टेक्निकल डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। इस स्कूटर में डिटैचेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी। स्कूटर में अलॉय वील्ज और ट्यूब लेस टायर हैं। स्कूटर डिजाइन- U-शेप एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर स्टाइल सेटअप के सा...

स्कूटर के बाद बाइक की दुनिया में तहलका मचाएगी okinawa, जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक

Image
नई दिल्ली: Okinawa कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पॉप्युलर है लेकिन अब ये कंपनी अपना विस्तार करने वाली है। और कंपनी ने बहुत जल्द मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की घोषणा की है। खबरों की मानें तो ये बाइक कंपनी इसी साल लॉन्च कर सकती है। 1 लाख के अंदर होगी कीमत- Okinawa Electric Scooters के मैनेजिंग डायरेक्टर, जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रस्तावित बाइक के प्रीमियम होने के बावजूद कीमत INR 1 lakh के अंदर ही होगी। वैसे इसकी कीमत कम होने का सबसे बड़ा कारण इसका लोकलाइजेशन और सरकार की FAME-II subsidy scheme है। आपको बता दें कि वर्तमान में मिलने वाले ओकिनावा स्कूटर पर INR 7,500 से 22,000 तक सब्सिडी मिल जाती है। दीवाली पर Audi A4 करीदने का शानदार मौका , Maruti ciaz से कम है कीमत लीथियम बैटरी के साथ लॉन्च होगी बाइक- बाइक की तकनीकी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है पर ये तय है कि ये lithium-ion battery pack व BLDC मोटर से लैस होगी। इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED headlamp, फ्रंट व रियर disc ब्रेक व single-channel ABS जैसे फीचर्स मिल...

इस दिवाली महज 1100 रूपए में घर ले जाएं Honda Grazia, होगी 8900 की बचत

Image
नई दिल्ली : इस दिवाली अगर आप स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो honda Grazia पर आपकी खोज खत्म हो सकती है। दरअसल कंपनी ने अपने इस स्कूटर पर बेहद शानदार ऑफर पेश किया है। इस स्कूटर को महज 1100 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है।वहीं Paytm के माध्यम से इस स्कूटर को खरीदने पर 7 हजार रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। आपको बता दें कि Honda Grazia पर कुल 8900 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा अतिरिक्त 2100 रुपये के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी आप कंपनी वेबसाइट या डीलरशिप पर ले सकते हैं। ये तो हुई ऑफर की बात चलिए अब आपको बताते हैं इस स्कूटर की कुछ खास बातें- इस धनतेरस मात्र 3999 रूपए में घर ले जाएं Hero Splendor Plus, जानें पूरा ऑफर पॉवर- पावर की बात करें तो Honda Grazia, 124.9cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रॉक SI इंजन से लैस है। जो कि 6500 Rpm पर 8.35Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.54Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 130mm disc ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया (CBS) है। संस्पेंशन की बात करें तो Telescopic सस्पेंशन ...

थ्री व्हीलर स्कूटर के साथ yamaha मचाएगा तहलका, लुक ही नहीं फीचर्स भी है खास

Image
नई दिल्ली: 2019 Tokyo Motor Show में यामाहा ने अपना नया थ्री व्हीलर स्कूटर Tricity 300 पेश किया है। यामाहा का ये नया स्कूटर 2018 में दिखाए गए 3CT prototype के मॉडल पर आधारित है। कंपनी इसे Tricity 125 और प्रीमियम niken के बीच में पोजीशन कर रही है। डिजाइन के मामले में ये बहुत हद तक Tricity 300 से इंस्पायर नजर आता है लेकिन आपको बता दें कि ये स्कूटर काफी अग्रेसिव लगता है। इस स्कूटर में आगे की तरफ दो फ्रंट व्हील लगे हैं। यह स्कूटर को भीड़ से अलग दिखाते हैं. इससे इस स्कूटर की पकड़ रोड पर काफी शानदार होती है। इस धनतेरस मात्र 1 रुपए में Paytm से खरीदें सोना, मिलेंगे ये फायदे कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना जरूर पता चला है कि 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलने वाले इस स्कूटर को चलाने के लिए कार का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । सूत्रों की मानें तो न्यू ट्राई सिटी 300 स्कूटर में एडवांस्ड BLUE CORE 300cc liquid-cooled 4-stroke इंजन लगा है। यह लंबे सफर पर और हाइवे पर चलाने के लिए एक शानदार सवारी है। 4 नवंबर 2019 को होने वाले EI...

इस धनतेरस मात्र 3999 रूपए में घर ले जाएं Hero Splendor Plus, जानें पूरा ऑफर

Image
नई दिल्ली: दीवाली पर अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं तो hero आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। कंपनी अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक hero splendor plus को 4000 रूपए से भी कम में घर ले जाने का मौका दे रहा है। Tata Altroz के बारे में आई ये बड़ी खबर, जानकर खुश हो जाएंगे आप ये है पूरा ऑफर- इस धनतेरस हीरो मोटोकॉर्प की स्पेलेंडर प्लस खरीदने के लिए आपको सिर्फ 3999 रुपये की कम डाउनपेमेंट देनी होगी जिसके बाद आप इस बाइक को घर ले जा सकेंगे, और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI में चुका सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक को खरीदने पर आपको 5000 रूपए तक के एक्सचेंज बेनिफिट भी मिल सकते हैं। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 1500 रुपये तक नकद लाभ भी मिलेगा। इन सबके अलावा आपको 6.99 फीसदी की दर से कम ब्याज दर का फायदा और 2000 रूपए का कैश बेनेफिट मिल सकता है। अगर आप ये बाइक paytm के जरिए खरीद रहे हैं तो 10,000 रुपये तक के बेनिफिट मिलेंगे, साथ ही 21,00 रुपये के अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलेंगे। कैब और मोटो राइड के बाद अब बस चलाएगी uber, जानें कब से लॉन्च होगी सर्विस [MORE_ADVERTISE1] ...

Honda Activa ने बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, 6 महीने में बिकीं 14 लाख

Image
नई दिल्ली: Honda Activa हमारे देश का सबसे पॉप्युलर स्कूटर है। हर महीने की बिक्री रिपोर्ट में ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट बनकर उभरता है अब इस स्कूटर की 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट आ चुकी है जिससे पता चलता है कि पिछले 6 महीने में यानि अप्रैल से सितंबरतक कंपनी ने 13,93,256 यूनिट एक्टिवा की बिक्री की है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस स्कूटर की लगभग 14 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। होंडा एक्टिवा इस बिक्री आकड़े से पता चलता है कि पिछले छह महीने प्रति मिनट इसकी पांच यूनिट बेचीं जा रही है। ये आंकड़ा इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है । भारत में लॉन्च हुई Audi A6, फीचर्स जानकर झूम जाएंगे आप कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने उत्पादन को दोगुना कर दिया है ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द डिलीवरी दी जा सके। होंडा एक्टिवा को 2001 से उतारे जाने के बाद अब तक इस स्कूटर की करीब 2 करोड़ 20 लाख ग्राहक बन चुके है तथा अभी भी इसकी बिक्री बहुत ही अच्छ चल रही है। कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एक्टिवा 125 का बीएस-6 वेरिएंट भी लॉन्च किया है। यह कंपनी...

मात्र 2 महीने में बिकीं 40000 Bajaj Pulsar 125, देखें वीडियो

Image
नई दिल्ली: Bajaj Pulsar 125 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को पल्सर सीरीज की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया था। बेबी प्लसर को भारतीय बाजार में खूब सराहा जा रहा है जिस वजह से महज 2 महीने में इस बाइक की 40 हजार है। हालांकि माना जा रहा है कि बुकिंग इससे ज्यादा की हुई है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। बजाज ऑटो ने बाइक की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए पल्सर ब्रांड के तहत एक सस्ती बाइक लाने का फैसला लिया था तथा उसी के चलते बजाज पल्सर 125 को बाजार में लाया गया है, इसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। Benelli imperiale 400 ने बनाया रिकॉर्ड 2 दिन में मिली 352 बुकिंग इंजन- बजाज पल्सर 125 में 125 सीसी डीटीएस-आई इंजन लगाया है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बजाज पल्सर 125 को तीन रंग विकल्प रेड, सिल्वर व ब्लू में लाया गया है। इस बाइक को नियॉन वेरिएंट में भी लाया है, जिस वजह से यह अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। स्टाइलिंग ...

Benelli imperiale 400 ने बनाया रिकॉर्ड 2 दिन में मिली 352 बुकिंग

Image
नई दिल्ली: Benelli imperiale 400 को इसी महीने 22 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था । इस बाइक को कस्टमर्स की तरफ से बेहद शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के महज 24 घंटे बाद ही इस बाइक को 352 बुकिंग मिल चुकी है । जो अपने आप में रिकॉर्ड है।इस बाइक को भारतीय बाजार में 1.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को ग्राहक 4000 रुपए की एडवांस पेमेंट के साथ बुक करा सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कुछ खास बातें जिसकी वजह से लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लैस है Kawasaki Z H2, कंपनी ने दिखाई पहली झलक फेस्टिव सीजन- इस बाइक को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स की सबसे बड़ी वजह इसका फेस्टिव सीजन में लॉन्च होना है। फेस्टिवल की वजह से लोग इस बाइक को खरीदने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। क्यों भारत में इस सीजन में सबसे ज्यादा शॉपिंग की जाती है और नई चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। आकर्षक ऑफर- रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर के ऑप्शन में मिलने वाली इस बाइक पर कंपनी 3 साल / अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रही है। इसी के साथ इस बाइक को खरीदने पर आपको ...

पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लैस है Kawasaki Z H2, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

Image
नई दिल्ली: Kawasaki ने जापान में चल रहे Tokyo Motor Show में अपनी फ्लैगशिप स्ट्रीटफाइटर नेकेड बाइक Kawasaki Z H2 की पहली झलक दिखाई। कावासाकी की नई बाइक Ninza H2 से इंस्पायर्ड है। इंजन- कावासाकी ने इस बाइक में 998cc सुपरचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 200hp का पावर और 137Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जेड एच2 में इंजन को बेहतर लो और मिड रेंज टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। Bajaj Chetak और Ather 450 में जानें कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें कंपैरिजन मिलेंगे 4 राइडिंग मोड- कावासाकी जेड एच2 में स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर जैसे 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। बाइक में 3 पावर मोड- फुल (200hp), मिड (148hp) और लो (98hp) भी हैं, जिन्हें राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से सिलेक्ट कर सकता है। इसके अलावा बाइक में 6-ऐक्सिस आईएमयू, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपको कौन सा है पसंद लुक और डिजाइन- लुक्स की बात करें तो इस बाइक का लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है। बाइक में दिए गए फ्लैट हैंडलबार, लो-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, मस्क्युलर फ्यू...

Bajaj Chetak और Ather 450 में जानें कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें कंपैरिजन

Image
नई दिल्ली: Bajaj Auto ने हाल ही में अपने लीजेंडरी स्कूटर Chetak का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में उतारा है। लुक्स और डिजाइन में तो इस स्कूटर ने सबका दिल जीत लिया लेकिन इसे पॉवर और परफार्मेंस से लेकर हर छोटी बड़ी बात के लिए मार्केट में पहले से मौजूद Ather 450 से कंपेयर किया जा रहा है। तो अगर आप भी इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच में समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन सा खरीदना आपके लिए बेहतर होगा तो पढ़ें ये आर्टिकल क्योंकि इसमें हम आपको इन दोनों स्कूटरों का कंपैरिजन बता रहे हैं । टेस्टिंग के दौरान नजर आई इलेक्ट्रिक Mahindra KUV100, सामने आईं ये खूबियां बैटरी- सबसे पहले बात करते हैं बैट्री की, अथर 450 में 5.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जबकि बजाज चेतक में 4kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी IP67 रेटेड है, यानि बारिश के दौरान चलाने पर भी इन स्कूटर्स को कोई नुकसान नहीं हैं । 1 मीटर की गहराई तक पानी में डूबे रहने पर भी बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा। फिर भी बैटरी की पॉवर के आधार पर आप कह सकते हैं कि चोतक पॉवर के मामले में अथर से कमजोर हैं। फीचर्स फीचर्स की बात...

Royal Enfield को टक्कर देगी Benelli की ये बाइक, कीमत भी है बेहद कम

Image
नई दिल्ली: Benelli ने अपनी रेट्रो स्टाइल वाली पहली बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। इसे कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक माना जा रहा है। बेनेली की नई बाइक 1950 में बनाई गई बेनेली-मोटोबी रेंज से इंस्पायर्ड है वहीं भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड से मानी जा रही है। कीमत की बात करें तो इस बाइक को 1.69 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन कारणों से रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, हमेशा रखें ध्यान इंजन- बेनेली इम्पीरियल 400 में 374cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 21hp का पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेनेली ने बाइक की कीमत कम करने के लिए इसके वील्ज, टायर और ब्रेक जैसे कम्पोनेन्ट्स भारत से ही लिए हैं। रेट्रो-स्टाइल वाली यह बाइक ड्युअल चैनल एबीएस से लैस है। जान्हवी कपूर ने खरीद करोड़ों की ये कार, नंबर की वजह से हो रही है चर्चा 3 कलर्स में मिलेगी बाइक- बेनेली की यह नई बाइक रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है 4000 रुपए में कर सकते हैं बुक- बेनेली की बेवसाइट या डीलरशिप पर...

सब्सिडी और जीएसटी के बावजूद 94 फीसदी घटी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री, पढ़ें पूरी खबर

Image
नई दिल्ली: हमारे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार चाहती है कि ये वाहन ट्रांसपोर्टेशन के मुख्य साधन के रूप में सामने आएं और इसके लिए इन वाहनों की खरीद पर कई तरह की छूट दी जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स की बिक्री नहीं बढ़ रही है। बल्कि आपको बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन वाहनों की बिक्री 94 फीसदी घट चुकी है। लॉन्चिंग से पहले सामने आई Hyundai Verna फेसलिफ्ट की तस्वीरें, कुछ ऐसा होगा इंटीरियर सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वीइकल्स (SMEV) के डेटा के मुताबिक, FAME-II के माध्यम से अप्रैल-सितंबर 2019 के दौरान लगभग 3 हजार इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की बिक्री हुई है। पिछले साल की इसी अवधि में 48,671 यूनिट टू-वीलर्स बिके थे। SMEV ने इस वित्त वर्ष के लिए दो लाख यूनिट की बिक्री का अनुमान दिया था। हालांकि, पॉलिसी में बदलाव होने से डिमांड घटने के बाद यह अनुमान घटाकर 1-1.10 लाख यूनिट किया गया है। फिजिकल नहीं डिजीटल गोल्ड कराएगा कमाई कस्टमर चाहते हैं सस्ता प्रोडक्ट- कस्टमर कीमत देखकर खरीदारी का फैसला करते हैं। इस कारण कम स्पीड वाले इलेक...

Harley davidson से लेकर Triumph और Ducati जैसी बाइक्स मिल रही हैं आधी कीमत कीमत, पढ़ें पूरी खबर

Image
नई दिल्ली: हर बाइक सवार का ख्वाब होता है कि वो सुपर बाइक खरीद सके लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि अक्सर ये ख्वाब, ख्वाब ही रह जाता है। लेकिन अगर आप कम बजट में ये सपना पूरा करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां काफी अच्छी कंडिशन में सेकंड-हैंड सुपरबाइक्स उपलब्ध हैं और इनकी कीमत नई बाइक के दाम से आधी है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सेकेंड हैंड मार्केट की आप किसी भी ऑनलाइन शॉपर जाकर सर्च करेंगे तो आपको प्रीमियम बाइक्स आधी से कम कीमत पर मिल जाएंगी। Hyundai Kona होगी सरकार की नई सवारी, महिंद्रा और टाटा की गाड़ियों की खरीद हुई बंद सुपरबाइक खरीदने वाले ज्यादातर लोग एक-दो साल से ज्यादा इसे अपने पास नहीं रखते हैं। इसकी वजह यह है कि देश में लगभग सभी प्रमुख इंटरनैशनल सुपरबाइक ब्रैंड उपलब्ध हैं और वे लगातार मार्केट में नए मॉडल्स लॉन्च करते रहते हैं। सुपरबाइक के शौकीन एक-दो साल चलाने के बाद उसे बेचकर दूसरी नई और लेटेस्ट बाइक खरीद लेते हैं। इन ऑनलाइन साइट्स पर आपको ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल जैसी बाइक 6.5 लाख रुपए में मिल जाती है। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि सुपर...

300cc सेगमेंट में तहलका मचाएगा हीरो मोटोकॉर्प, लॉन्च करेगा 4 नई बाइक्स

Image
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में दुपहिया वाहन सेगमेंट में आजकल लोग सस्ती बाइक्स नहीं बल्कि प्रीमियम बाइक्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। बदलते ट्रेंड को देखते हुए दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो अब एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट पर भी फोकस कर रही है। हीरो ने हाल में 200सीसी की चार नई बाइक लॉन्च की हैं। और अब खबर आ रही है कि कंपनी अगले साल 300cc इंजन की 4 नई मोटरसाइकलें लॉन्च करने की तैयारी में है। इन बाइक्स को कंपनी X सीरीज के तहत लॉन्च करेगी। चलिए आपको बताते हैं इन 4 बाइक्स के बारे में ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti की ये कार, 22 किमी का माइलेज और कीमत 3.61 लाख रूपए Hero Xpulse 300 हीरो एक्सपल्स 300 में 300cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा। इंजन 6-स्पीड गिरयबॉक्स से लैस होगा। ज्यादा कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इस बाइक को अपीलिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। एक्सपल्स 300 में कुछ बड़े कॉस्मेटिक बदलाव मिलेंगे। एक्सपल्स 300 में पावरफुल एलईडी हेडलैम्प, बड़ा और ज्यादा मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी अपील जोड़ने के लिए अच्छी पैडेड स्प्लिट सीट और पीछे की ...

KTM DUKE 250 खरीदने का शानदार मौका, जानें ऑफर्स और बोनस

Image
नई दिल्ली: अगर आप ktm की बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से हर बार आपको अपना सपना तोड़ना पड़ता है तो इस बार आपके पास शानदार मौका है । दरअसल कंपनी त्योहारी सीजन के मौके पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर दे रही है। इस फाइनेंस ऑफर के तहत ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस, जीरो डाउन पेमेंट और इंटरेस्ट रेट पर छूट जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एक्सचेंज ऑफर के अलावा केटीएम अपनी बाइक की खरीद पर शुन्य डाउन पेमेंट और इंटरेस्ट रेट पर छूट जैसे ऑफर्स बाइक के साथ दे रही है। केटीएम 2-व्हीलर लोन के तहत विभिन्न स्कीम लेकर आ रही है जिसमे 5.10 प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट के साथ 12 महीने का फाइनेंस स्कीम मौजूद है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ duke 250 पर नहीं बल्कि एंट्री-लेवल बाइक ड्यूक 125 के साथ भी मिल रहे हैं। दीवाली से पहले खरीद ले मारुति की ये कार, लग्जरी कार पर मिल रहा है पूरा 1 लाख का डिस्काउंट इन ऑफर्स का फायदा कस्टमर साल के अंत यानि दिसंबर तक उठा सकते हैं। इंजन- बाइक की पॉवर की बात करें तो ड्यूक 250 में 248 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 29.5 बीएचपी और 24 एनएम का टॉर्क...

Dakar Rally 2020 : Tvs Sherco रैली फैक्ट्री टीम ने किया अपने स्कवॉड का ऐलान

Image
नई दिल्ली: 2020 में होने वाली डाकर रैली के लिए Sherco TVS Rally Factory Team ने अपनी 4 राइडर्स स्कवॉड टीम का ऐलान कर दिया है। ये रैली सउदी अरब में 2020 में 5 जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगी । टीवीएस की टीम में टीम में माइकल मेटेज (फ्रांस), लोरेंजो सेंटोलिनो (स्पेन), जॉनी ऑबर्ट (फ्रांस), और हरिथ नूह (भारत) शामिल हैं । कंपनी ने इस टीम का ऐलान TVS MotoSoul 2019 गोवा के दौरान किया है। इन 5 बातों की वजह से आधा रह जाता है बाइक का माइलेज, कहीं आप भी तो नहीं करते डाकर रैली को ग्लोबल मोटरस्पोर्ट्स फील्ड में सबसे कठिन रैली में से एक माना जाता है। रैली जेद्दा से शुरू होगी और रियाद से होकर गुजरेगी, और अल कीदिया में खत्म होगी। शेरको टीवीएस फैक्ट्री टीम लगातार छठे साल इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 2020 में होने वाली डाकर रैली, इस रैली का 42वां संस्करण होगा। राइडर्स की बात करें हरिथ नूह (भारत) इस रैली से डाकर रैली में डेब्यू करने वाले हैं वहीं टीम के लीडर माइकल मेटेज (फ्रांस) की ये 7वीं रैली होगी। और लोरेंजो सेंटोलिनो (स्पेन) इस रैली में दूसरी बार भाग ले रहे हैं। सस्ती Kwid नहीं बल्कि ये 7 सीटर है लो...

इन 5 बातों की वजह से आधा रह जाता है बाइक का माइलेज, कहीं आप भी तो नहीं करते

Image
नई दिल्ली: बाइक और कार वाले अपनी गाड़ी के माइलेज से हमेशा परेशान रहते हैं। वो हमेशा इसी बारे में पूछताछ करते नजर आते हैं कि कैसे अपनी बाइक या कार के माइलेज को बढ़ाया जाए। तो अगर आप भी चाहते हैं कि बाइक का माइलेज दो गुना हो जाए तो आप ये आर्टिकल पढ़ें क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जो आपको करनी नहीं बल्कि छोड़नी है क्योंकि इनकी वजह से आपकी बाइक का माइलेज दो गुना हो जाएगा। स्पीड और गियर का कॉंबिनेशन समझे- लोग स्पीड बढ़ाते जाते हैं लेकिन गियर को इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। यानि हाई स्पीड में लो गियर ये कांबिनेशन आपकी बाइक के माइलेज के लिए खतरनाक है। यानि ऐसा करने पर बाइक पानी की तरह पेट्रोल पीती है। क्लच का इस्तेमाल कम करें- अक्सर देखने में आता है कि लोग हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं जिससे माइलेज पर नेगेटिव असर पड़ने के साथ इंजन को भी नुकसान होता है। बाइक को बंद करने की आदत डालें- बाइक अगर 30 सेकेंड से ज्यादा वक्त के लिए खड़ी करनी है तो इंजन को बंद कर दे ताकि फ्यूल की खपत न हो । इसके अलावा आप इंजन को कवर न करें क्योंकि सफाई के लिए आप कवर करते हैं लेकिन इससे इंजन देर से ठंडा...

बजाज की धाकड़ बाइक्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कुछ दिनों का है मौक़ा

Image
नई दिल्ली: दीवाली को अब कुछ हफ्ते रह गए हैं, ऐसे में टू-व्हीलर्स कंपनियां अपनी पॉपुलर बाइक्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन बजाज की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौक़ा आपके लिए बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी धाकड़ बाइक्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि बजाज की किन बाइक्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। डॉमिनर 400 : डॉमिनर 400 की कीमत 1.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर कंपनी 7,200 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलती है। बजाज प्लेटिंग एच गियर : बजाज प्लेटिना एच गियर पर कंपनी 3,700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 53,683 रुपये है। इस बाइक की खरीद पर आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलेगी। बजाज सीटी 110 : बजाज सीटी 110 एक बेहतरीन माइलेज बाइक है जिसकी कीमत 37,606 से शुरू होती है। कंपनी इस बाइक पर 3,200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी शामिल हैं। पल्सर 220 एफ : ...

इन 3 बातों की वजह से बाजार में बजेगा bajaj chetak का डंका, Activa और okinawa को मिलेगी टक्कर

Image
नई दिल्ली : बुधवार को बजाज ऑटो ने अपने लीजेंडरी स्कूटर bajaj chetak को एक बार फिर से मार्केट में लॉन्च किया है। इस बार चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में सामने आया है । वैसे तो इस स्कूटर के मार्केट में आने का बज पहले से ही था लेकिन इस स्कूटर के मार्केट में छाने की वजह बेहद खास है। कंपनी ने बाकायदा योजना बनाकर इसे मार्केट में उतारा है और इसकी खासियतों को देखकर कहा जा सकता है कि स्कूटर सेगमेंट में कंप्टीशन बढ़ने वाला है। यहां ध्यान देने लायक बता ये है कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। और इसकी बिक्री सिलसिलेवार तरीके से पहले पुणे और उसके बाद बेंगलुरू में उपलब्ध होगा। चलिए आपको बताते हैं इस स्कूटर की ऐसी ही कुछ खासियतें जिनकी वजह से ये स्कूटर फिर से बजाज ऑटो को स्कूटर सेगमेंट का किंग बना सकता है। इलेक्ट्रिक अवतार में आया भारत का सबसे फेमस स्कूटर Bajaj chetak, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया लॉन्च इतिहास - बजाज चेतक के साथ देश की एक बड़ी आबादी की यादें जुड़ी हैं। अक वक्त था जब बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर हमारा बजाज की धुन चढ़ी थी। इल...

uber की नई शुरूआत, दिल्ली में शुरू हो सकती है बाइक सर्विस

Image
नई दिल्ली: 4 से 14 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने वाला है। इस योजना को देखते हुए कैब सर्विस प्रोवाइडर uber ने राज्य में दुपहिया वाहन चलाने की मांग की है। कंपनी ने इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। दिल्ली सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव में UBER ने 5000 बाइक्स को टैक्सी के रूप में चलाने की इजाजत मांगी है। इस सर्विस के लिए कंपनी 5 रुपए प्रति किमी की दर से चार्ज करेगी इसके अलावा कंपनीने ubereats डिलीवरी की 2500 बाइक्स को भी टैक्सी के रूप में षामिल करने की बात कही है। Toyoto का बड़ा ऐलान, hyundai Venue को टक्कर देगी सबसे सस्ती suv आपको बता दें कि ऑड-ईवेन लागू होने के टाइम पीरियड में दिल्ली में वैकल्पिक रूप से ऑड और ईवन नंबर की गाड़ियां चलाई जाती है। पिछली बार जब ये स्कीम लागू हुई थी तब सरकार ने दुपहिया वाहनों और महिला ड्राइवरो को इस स्कीम से छूट दे रखी थी। यही वजह है कि uber इस बार ये स्कीम लागू होने के दौरान दुपहिया वाहनों को कैब की तरह चलाने की मांग कर रहा है। क्योंकि इस स्कीम के चलते कंपनी की कुछ गाड़ियां हर दिन खाली रहेंगी और बाइक राइड्स क...

ये हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर चलाएं

Image
नई दिल्ली: अगर आप बेहतरीन माइलेज बाइक खरीदना चाहते हैं जिनकी कीमत भी कम हो तो आज हम आपको बेहतरीन माइलेज बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खरीदना बेहद आसान है क्योंकि इन बाइक्स की कीमत भी बेहद कम है। बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina ) : बजाज की प्लेटिना में समय के साथ-साथ बदलाव होते रहे हैं। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 8.6 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 104 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 42,640 रुपये है। दीवाली धमाका : TVS की बाइक महज 4,999 में घर लें जाएं वो भी बंपर डिस्काउंट के साथ होंडा सीडी 110 ( Honda CD110 ) : इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है। होंडा की ये बाइक डिजाइन में बेहतरीन होने के साथ-साथ किफायती भी है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन है जो 8.63 बीएचपी की पावर और 8.25 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 74 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है। बजाज सीटी 100 ( Bajaj CT100 ) : बजाज की ये बाइक एक काफी सस्ती बाइक होने के साथ-स...

दीवाली धमाका : TVS की बाइक महज 4,999 में घर लें जाएं वो भी बंपर डिस्काउंट के साथ

Image
नई दिल्ली: दीवाली के मौसम में अगर आप TVS की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी 4,999 की डाउनपेमेंट पर अपनी बाइक्स ग्राहकों के लिए अवेलेबल करवा चुकी है। आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं साथ ही फेस्टिव सीजन में ही आपको इस बाइक पर भारी डिस्काउंट, कैशबैक, लो ईएमआई और रोड साइड असिस्ट प्रोग्राम जैसे फायदे भी मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं कि TVS की बाइक्स पर कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं। ये हैं वो कारें जिनकी कीमत है 4 लाख से भी कम आपको बता दें कि ये ऑफर टीवीएस अपाचे आरआर 310, अपाचे आरटीआर 160 4वी एबीएस, अपाचे आरटीआर 160 एबीएस, अपाचे आरटीआर 180 एबीएस पर शुरू किया गया है जिनका फायदा आप फेस्टिव सीजन के दौरान ले सकते हैं। टीवीएस अपाचे आरआर टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक पर कंपनी कंपनी इस पर 4,444 रुपए की लो ईएमआई का ऑफर दे रही है साथ ही बाइक पर रोड साइड असिस्टेंट प्रोग्राम मात्र 999 रुपए में मिलेगा। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,28,000 रुपए है। इसे आप रेसिंग रेड और फैंटम ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 180, अपा...

इलेक्ट्रिक अवतार में आया भारत का सबसे फेमस स्कूटर Bajaj chetak, जानें इस बार क्या है खास

Image
नई दिल्ली: एक जमाना था जब लगभग हर घर में बजाज का स्कूटर हुआ करता था और विक्षापन की दुनिया में हमारा बजाज की गूंज सुनाई देती थी। बजाज मोटर्स एक बार फिर से इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं । दरअसल 13 सालों के बाद आज एक बार फिर से बजाज चेतक ने बाजार में दस्तक दी है। Bajaj Chetak को कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में पेश कर दिया है। चेतक इलेक्ट्रिक के साथ ही बजाज मोटर्स एक बार फिर से स्कूटर सेगमेंट में वापसी करने वाला है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारतीय बाजार में उतारा गया है। चलिए अब आपको बताते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास है। कस्टमर्स को चूना लगाने की साजिश हैं ये स्कीम, होता है नुकसान अगले साल से शुरू होगी बिक्री- हम आपको इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी दे उससे पहले आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को कंपनी की नई इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड अर्बनाइट के तहत लाया गया है। इसके तहत आगामी भविष्य में कंपनी और भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उतारने वाली है। इस स्कूटर की बिक्री कंपनी अगले साल तक शुरू करने वाली है। बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर र...

Revolt RV400 की डिलीवरी हो रही है शुरू, इस खास नंबर के साथ आई सामने

Image
नई दिल्ली: Revolt ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक RV400 और rv 300 की डिलीवरी शुरू कर दी है। आपको मालूम हो कि अगस्त में लॉन्च हुई इन बाइक्स को कंपनी ने यूनीक पेमेंट मैथड के साथ लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने दिल्ली में इसकी डिलीवरी शुरू की है और इस बाइक ग्रीन नंबर प्लेट के साथ दिया जा रहा है। कंपनी इस बाइक को जल्द ही पुणे में भी उपलब्ध कराने वाली है तथा यह कार्य प्रगति पर है। रिवोल्ट मोटर्स पुणे में दो डीलरशिप खोलने वाली है तथा नवंबर महीने में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू हो जायेगी। कस्टमर्स को चूना लगाने की साजिश हैं ये स्कीम, होता है नुकसान इस बाइक को कंपनी ने बेहद यूनीक पेमेंट मैथड के साथ लॉन्च किया था जिसके कारण लोग इस बाइक को काफी पसंद कर रहे हैं ।यही वजह है कि रिवोल्ट आरवी400 व आरवी300 को लॉन्च किये जाने के कुछ समय बाद ही यह बाइक अक्टूबर तक के लिए पूरी तरह से बुक हो गयी, हालांकि कंपनी ने नवंबर-दिसंबर डिलीवरी बैच के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। आज लॉन्च होगा Bajaj Chetak, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा   रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक के मासिक शुल्क वाले प्लान...

आज लॉन्च होगा Bajaj Chetak, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा

Image
नई दिल्ली: Bajaj Auto अपने अपकमिंग स्कूटर को लेकर लगातार चर्चा में है।और फाइनली आज एक इवेंट के दौरान इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। आपको बता दें कि इसे इलेक्ट्रिक अवतार में चेतक की वापसी माना जा रहा है और कंपनी ने इसे chetak chicv नाम दिया है। आपको बता दें कि ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा और कंपनी इसे बजाज के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बनाइट”(Urbanite) ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च करेगी। इन 5 बड़े बदलावों के साथ आ रही है New Hyundai I20, जानने के लिए पढ़ें बजाज ऑटो ने चेतक (Chetak) का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था। बजाज का फोकस स्कूटर की बजाए बाइक्स बनाने पर शिफ्ट हो गया। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने स्कूटर मार्केट पर फोकस करने के लिए अपने फ्लैगशिप स्कूटर को री लॉन्च करने का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास है। इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में इंवेस्ट करेंगे रतन टाटा, जानें क्या होगा खास इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर- लीक हुई फोटो के मुताबिक चेतक चिक में चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसक...

इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में इंवेस्ट करेंगे रतन टाटा, जानें क्या होगा खास

Image
नई दिल्ली: देश के जाने माने बिजनेस मैन रतन टाटा हमेशा से स्टार्ट अप्स में इंवेस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल रतन टाटा पुणे आधारित इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स में निवेश करने वाले है। आपको बता दें कि कंपनी कुछ ही महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक टी6एक्स को लॉन्च करने वाला है। रतन टाटा ने टॉर्क मोटर्स में निवेश करने के बारें में बयान जारी किया है कि "पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के बर्ताव में बहुत बदलाव देखनें को मिला है। यह इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है तथा मैं टॉर्क मोटर्स टीम के कदमों से प्रभावित हूं।" टॉर्क मोटर्स की पहली बाइक टी6एक्स को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है। इस बाइक में कंपनी का टिरोस (टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम) लगाया गया है। यह बाइक के रेंज, पॉवर आदि के बारें में जानकारी देती है।   उनकी पहली बाइक में लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है तथा इसकी मदद से बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। टॉर्क टी6एक्स की अधिकतम गति 100 किमी/घंटा है तथा इसे सिर्फ 1 घंटे के अल्पसमय में...

महंगी लग्जरी कार नहीं बल्कि ये मुख्यमंत्री करते हैं Bullet की सवारी

Image
नई दिल्ली: हमारे देश में नेता महंगी और बड़ी-बड़ी गाड़ियों के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में जो बड़ी लंबी 4 व्हीलर नहीं बल्कि मोटरसाइकिल चलाते हैं। ये नेता सालों से अपने राज्य के मुख्यमंत्री है। हम बात कर रहे हैं अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की । पेमा खांडू ने हाल ही में मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा राज्य के यिंगकियोंग से पासीघाट तक करीब 120 किलोमीटर का सफर किया गया है। यह एक बाइक ट्रिप थी जिस पर पहाड़ी रास्तों पर प्रदेश के मुखिया बाइक चलाते नजर आते है। नई कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, शोरूम पर इस तरह लगाया जाता है चूना मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने यह बाइक ट्रिप प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मुहिम के तहत किया है। उन्होंने इसके लिए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी डाला है तथा अपने सफर के बारें में बताया है। कंफर्म ! 13 साल बाद Chetak की होगी वापसी, नाम से लेकर जानें फीचर्स और कीमत बात करें रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की, तो यह कंपनी की एक नई मॉडल है जिसे खास तौर पर टूरिंग के लिए लाया गया है। इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी ब...

बिना खरीदे दिल्ली- एनसीआर वाले चला पाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5 रुपए प्रति किमी होगा खर्च

Image
नई दिल्ली : हर दिन घर से बाहर निकलने वालों के लिए दिल्ली-एनसीआर में सफर करना अब आसान हो जाएगा। बल्कि अगर कहा जाए कि आसान और सस्ता हो जाएगा तो गलत नहीं होगा क्योंकि बहुत ही जल्द दिल्ली एनसीआर में बाइक रेंटल कंपनी बाउंस (BOUNCE) अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। दिल्ली के एयरोसिटी में चल रही इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2019 में अपने प्रोडक्ट्स को पेश करते समय कंपनी ने ये बात कही है। नई कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, शोरूम पर इस तरह लगाया जाता है चूना ऐप के माध्यम से काम करेगी सर्विस- कंपनी दिल्ली में किराए पर स्कूटर देने की सेवा शुरू करेगी। इस सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति किराए पर स्कूटर ले सकेगा। ये सर्विस कैब फैसिलिटी की तरह ऐप के माध्यम से काम करेगी। एप पर स्कूटर की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। कंफर्म ! 13 साल बाद Chetak की होगी वापसी, नाम से लेकर जानें फीचर्स और कीमत ओटीपी से स्टार्ट होगा स्कूटर- एप पर स्कूटर की बुकिंग होने पर यबजर के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को स्कूटर में एंटर करने के बाद ही स्कूटर स्टार्ट होगा। इस स्कूटर में क्वालकॉम चिपसेट लगाया गया है...

महज 49,000 रुपये में खरीदें रॉयल एनफील्ड की बुलेट

Image
नई दिल्ली: Royal Enfield की बुलेट को काफी पसंद किया जाता हैं। ये बुलेट्स सालों से भारत पर राज करती आई हैं और इनके बेजोड़ लुक्स और पावर की वजह से इनका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन कई बार लोग बुलेट का बजट अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम बताने जा रहे हैं कैसे रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को महज 50,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि बुलेट की कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच होती हैं। मर्सेडीज और ऑडी के लोगो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश ख़ास बात ये है कि जिन बाइक्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सेकेंड हैंड होती हैं लेकिन इनकी कंडीशन बेहतरीन होती है जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीदने से परहेज़ नहीं करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कहां पर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc : आपको बता दें कि मार्केट में सेकेंड हैंड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc का 2011 मॉडल महज 64,000 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दें कि ये मॉडल 60,138 किलोमीटर चली हुई है। बता दें कि ये बाइक बेहतरीन कंडीशन में है और आपको इसके बाकी पार्ट्स भी अच्छी कंडीशन में म...

राज कुमार राव ने खरीदी 15.46 लाख की बाइक, जानिए क्या है खासियत

Image
नई दिल्ली: अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की बदौलत एक अलग मुकाम बना लिया है। बॉलीवुड में राजकुमार राव की जितनी भी फिल्में रिलीज़ होती हैं उनका हिट होता तय रहता है। राजकुमार राव ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम बनाया है। आपको बता दें कि राजकुमार राव ने हाल ही में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस बाइक खरीदी है। दरअसल राजकुमार राव ने अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन की फैट बॉब खरीदी है, जी हां ये वही बाइक है जिसे आपने कई बार हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा। राजकुमार राव को कई बार ये बाइक चलाते हुए स्पॉट किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर राजकुमार राव की इस नई बाइक की खासियत क्या है। जीरो डाउनपेमेंट पर खरीदें बाइक और स्कूटर, Honda ने शुरू किया धमाकेदार ऑफर आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन की फैट बॉब की एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये वहीं इस बाइक की ऑनरोड कीमत 15.46 लाख रुपये है। आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन फैट बॉब को भारत में 2017 में पेश किया गया था और राजकुमार राव ने जो बाइक खरीदी है वो 2019 की हार्ले डेविडसन फैटबॉब है। अपने पुराने एडिशन के मुकाबले न...

कंफर्म ! 13 साल बाद Chetak की होगी वापसी, नाम से लेकर जानें फीचर्स और कीमत

Image
नई दिल्ली: Bajaj Auto अपने अपकमिंग स्कूटर को लेकर चर्चा में है। 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। आपको बता दें कि इसे चेतक की वापसी माना जा रहा है और कंपनी ने इसे chetak chicv नाम दिया है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इस बात चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में लोगों का दिल जीतेगा। आपको बता दें कि ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा और कंपनी इसे बजाज के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बनाइट”(Urbanite) ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च करेगी। डीजल वर्जन में लॉन्च हुआ Ertiga का ये वेरिएंट, माइलेज जान कर उछल पड़ेंगे आप बजाज ऑटो ने चेतक (Chetak) का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था। बजाज का फोकस स्कूटर की बजाए बाइक्स बनाने पर शिफ्ट हो गया। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने स्कूटर मार्केट पर फोकस करने के लिए अपने फ्लैगशिप स्कूटर को री लॉन्च करने का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास है। इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर- लीक हुई फोटो के मुताबिक चेतक चिक में चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अलॉय व्ह...

Karizma की रफ्तार पर लग गया ब्रेक, महीनों से नहीं हो रहा प्रोडक्शन

Image
नई दिल्ली: Hero Motocorp की पॉप्युलर बाइक Karizma का सफर खत्म होने वाला है। 2003 में लॉन्च हुई इस बाइक की पिछले 6 महीने से एक भी यूनिट नहीं बनी है। दरअसल BS-VI नॉर्म्स के चलते इस बाइक का प्रोडक्शन फिलहाल बंद कर दिया है। आपको बता दें कि ये बाइक यूथ के बीच में काफी पॉप्युलर रही है। SIAM के डेटा के मुताबिक अप्रैल 2019 से सितंबर 2019 तक कंपनी ने एक भी यूनिट्स का प्रॉडक्शन नहीं किया है। लंबे समय तक पॉप्युलर रहने के बाद इस बाइक की सेल में लगातार कमी भी देखी जा रही थी। लेकिन इस बाइक को बंद करने के सवाल पर कंपनी ने इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर रखा है। मात्र 100 रूपए बचाकर खरीद सकते हैं लाखों की बुलेट, जानें पूरा तरीका 2018 में हुई थी रीलॉन्चिंग- हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2018 में इस बाइक को फिर से लॉन्च किया था। ZMR में 223 सीसी का सिंगल सिलेंडर मोटर है जो 20.2 हॉर्सपावर की ताकत और 19.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है और दो रियर शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। बाइक का टैंक 15.3 लीटर क्षमता का है। कंपनी ने रीलॉन्चिंग के वक्त इस बाइक की कीमत 1....

इस वजह से बार-बार खराब हो जाता है बाइक का फ्यूल इंडिकेटर

Image
नई दिल्ली: अगर आप बाइक चलाते हैं तो आपने कई बार नोटिस किया होगा कि आपकी बाइक का फ्यूल इंडिकेटर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है या फिर खराब हो जाता है। ऐसा क्यों होता है इसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोगों को अंदाज़ा भी नहीं होता है। तो चलिए आज हम बता देते हैं कि आखिर फ्यूल इंडिकेटर खराब होने के पीछे वजह क्या होती है। दरअसल फ्यूल इंडिकेटर हमें बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जो रीडिंग देता है वो एक फ्यूल गेज की मदद से मिलती है जो फ्यूल टैंक में लगा होता है। ये रीडिंग ये बताती है कि फ्यूल टैंक में कितना पेट्रोल बचा हुआ है और अगर ये फ्यूल गेज ठीक तरह से काम ना करे तो आपको गलत रीडिंग मिलने लगती है या फिर ये बिल्कुल ही बंद हो जाती है। फ्यूल गेज खराब होने से कई बार गलत तरीके से फ्यूल भरवाने से फ्यूल गेज टूट जाता है या खराब हो जाता है जिसकी वजह से जब भी आप फ्यूल भरवाते हैं तो आपको डिस्प्ले में सही रीडिंग नहीं दिखाती है और आपको पता ही नहीं चल पाता है और फ्यूल ख़त्म हो जाता है। ऐसे में अगर डिस्प्ले में रीडिंग ना दिखाई दे तो आपको फ्यूल गेज चेक करवा लेना चाहिए। कम फ्यूल भरवाने से कई लोग समय...

ये हैं भारत की सबसे सस्ती ABS बाइक्स, किसी महंगी बाइक से कम नहीं है इनका लुक

Image
नई दिल्ली: अगर आप चाहते हैं कि बाइक चलाते समय आप पूरी तरह से सेफ रहे तो आपकी बाइक में ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) होना बेहद ही जरूरी है। ABS आपको बाइक चलाने के दौरान सुरक्षित तो रखता ही है साथ ही बाइक बहुत स्टेबल होकर सड़क पर चलती है। तो आज इस खबर में भारत की उन एबीएस बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। होंडा एक्स ब्लेड ( Honda X Blade ) इंजन और पावर की बात की जाए तो होंडा एक्स ब्लेड में 162.71 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 13.93 बीएचपी की पावर और 13.9 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,776 रुपये है। हाल ही में इस बाइक को सिंगल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च किया गया है। सुजुकी जिक्सर ( Suzuki Gixxer ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 154.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 14.8 पीएस की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इस बाइक में एबीएस सेफ्टी फीचर दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 87,871 रुपये है। हीरो...

डच कंपनी ने पेश की 62 किलो की पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्जिंग में चलती है 160 किलोमीटर

Image
नई दिल्ली: डच स्टार्टअप कंपनी ब्रेकर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जो देखने में मौजूदा बाइक्स से काफी अलग है साथ ही ये बेहद हल्की भी है। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन महज 62 Kg है, ऐसे में इसे चलाना और कंट्रोल करना बेहद ही आसान है। डच कंपनी की ये बाइक आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च की जा सकती है फिलहाल इस ब्रेकर बाइक को दुनिया के सामने पेश किया जा चुका है। आ[लप बता दें कि इस बाइक का वजन कम रखने के लिए इसमें भारी पुर्जे नहीं लगे गए हैं। इस बाइक के सीट के नीचे ही इसकी बैटरी लगाईं गई है। इस बाइक का फ्रेम बेहद ही हल्का है जिसे एल्युमीनियम से तैयार किया गया है जो एक बेहद ही हल्की धांतु है। जानकारी के मुताबिक़ एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस बाइक की खासियत ये है कि ग्राहक इसमें दो बैटरी एक साथ लगा सकते हैं जिससे इस बाइक की रेंज काफी बढ़ जाती है। दरअसल इस बाइक की एक बैटरी 10 किलो की है और इस एक बैटरी से बाइक को तकरीबन 80 km की रेंज मिलती है लेकिन दो बैटरी लगाने के बाद ये रेंज 160 Km हो जाती है। इस बाइक की दोनों बैटरी 1.9 kwh क्षमता की है। इस...

मात्र 100 रूपए बचाकर खरीद सकते हैं लाखों की बुलेट, जानें पूरा तरीका

Image
नई दिल्ली: बाइक चलाने वाले ही रॉयल एन्फील्ड की वैल्यू समझ सकते हैं। हर बाइकर का सपना होता है बुलेट की सवारी। अगर आपका ये सपना अभी तक अधूरा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स बताएंगे जो आप आराम से खरीद सकते हैं।और इसके लिए आपको लाखों रू जोड़ने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है बल्कि आप हर 100 रूपए से भी कम की बचत में ये बाइक घर ला सकते हैं। दरअसल रॉयल एनफील्ड की बाइक 1.03-2.08 लाख रू तक आती है। तो अगर आप अपनी गाड़ी के लिए फाइनेंस करा लेते हैं तो आपको काफी सहूलियत मिल जाएगी। अब सोचिए अगर आप 5 साल के लिए 1 लाख रू का लोन लेते हैं तो 2170 रू की मासिक किस्त पर अपनी पसंदीदा गाड़ी घर ला सकते हैं। मंथली इंस्टॉलमेंट के लिए आपको हर दिन महज 70 रू बचाने होंगे।अब समझ आया कि हम क्या कह रहे हैं। ये हैं ऑप्शन्स- चलिए आपको बताते हैं कि इतनी बचत हर दिन करके आप कौन कौन सी बाइक्स खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। Bullet-350 बुलेट-350 खरीदने के लिए आपको 10 फीसदी की दर से 1लाख रू का लोन लेना होगा।इसके अलावा 13000रू की डाउन पेमेंट करके आप बुलेट-350 की शाही सवारी कर सकते हैं। डाउन पेमेंट के बाद आपको हर महीने सि...